नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बाद फिर जनता से उन्हें सत्ता में लाने का आग्रह किया है. इस बार उन्होंने दिल्ली की जनता से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए 50 सीटों की मांग की.
आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली में फिर से चुनाव कराने की मांग को लेकर कल से हस्ताक्षर अभियान शुरु करेगी. यह घोषणा पार्टी ने की. आप के नेता मनीष सिसोदिया, पार्टी के दिल्ली संयोजक आशुतोष और राज्य इकाई के सचिव दिलीप पांडेय पटपडगंज विधानसभा क्षेत्र से कल अभियान की शुरुआत करेंगे. पार्टी ने अगले पखवाडे में सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करने का निर्णय किया है.
पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल की तरफ से जारी संदेश वाले हस्ताक्षर फॉर्म को आप वितरित करेगी जिसमें राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव कराने के कारणों का जिक्र होगा. केजरीवाल के इस वर्ष फरवरी में मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद से यहां कोई सरकार नहीं है.
अभियान का उद्देश्य पिछले दिल्ली विधानसभा चुनावों की तरह लोगों से संपर्क बढ़ाना है. पार्टी लोकसभा चुनावों के दौरान खुद को लोगों से नहीं जोड़ पाई. लोकसभा चुनावों में पार्टी को दिल्ली में एक भी सीट नहीं मिली.
जंतर-मंतर पर 3 अगस्त को हुई रैली में केजरीवाल ने केंद्र को दिल्ली विधानसभा भंग करने का एक हफ्ते का समय दिया था जिससे दिल्ली में फिर से चुनाव कराने का रास्ता साफ हो सके. उन्होंने कहा था कि ऐसा नहीं होने पर पार्टी हर दरवाजे तक पहुंचकर हस्ताक्षर अभियान चलाएगी.