नयी दिल्लीः गुजरात के सीमाई इलाके के दौर पर गये गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सेना के जवान से अपने जूते का फीता बंधवाया. निजी टीवी न्यूज चैनल इंडिया न्यूज ने इस संबंध में एक वीडियो अपनी खबरों में दिखाया है जिसे यूट्यूब पर भी अपलोड किया गया है. इस वीडियो में राजनाथ आराम से कुर्सी पर बैठे जवान को फीता बांधता देख रहे है. सेना के सम्मान की बात करने वाले इस वीडियो के जारी होने से आहत है.
इस वीडियो के जारी होने के बाद राजनीतिक गलियारों में इसकी आलोचना भी शुरू हो गयी है. हालांकि यह पहला मामला नहीं है जब किसी राजनेता ने इस तरह की हरकत की हो इससे पहले कई राजनेताओं को इस तरह की हरकत करते देश की जनता देख चुकी है.