27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाड्रा भूमि विवाद पर चुनाव आयोग ले संज्ञान : मोदी

हिसार: हरियाणा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने अपना चुनाव अभियान तेज कर दिया है. इसके तहत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा ने अच्छे दिन भी देखे और बुरे दिन भी. हर सरकार ने सिर्फ अपने परिवार के लिए दुकानें चलाई हैं. अब इनके दुकान […]

हिसार: हरियाणा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने अपना चुनाव अभियान तेज कर दिया है. इसके तहत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा ने अच्छे दिन भी देखे और बुरे दिन भी. हर सरकार ने सिर्फ अपने परिवार के लिए दुकानें चलाई हैं. अब इनके दुकान को बंद करने का समय आ गया है.मोदी ने हुड्डा सरकार पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि टीवी पर कलाकार अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़ का खेल खेलाते हैं. लेकिन हरियाणा सरकार राज्य में कौन बनेगा अरबपति का खेल कर रही है.

मोदी ने कहा कि इन दिनों कुछ लोग झूठ फैलाने में लगे हैं. कुछ लोग जेल में से शपथ लेने के सपने देख रहे हैं. ये लोग मेरी पुरानी तस्वीर अपने साथ वाली लोगों के बीच बांट रहे हैं और कह रहे हैं कि चुनाव के बाद हम मोदी जी के साथ ही जायेंगे. मुझे ईमानदार सवा सौ देशवासियों की जरूरत हैं गुंडों की नहीं. धानमंत्री मोदी ने कहा कि हुड्डा ने वाड्रा की जमीन डिल चुनाव आचार संहित लागू होने के बाद फाइनल की. उन पर ऊपर से डंडा चला है. मुङो विश्वास है कि चुनाव आयोग गंभीरता से इस पर विचार करेगा.

कांग्रेस पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि उनका कमल के बिना चलता ही नहीं हैं. हमारे उम्मीदवार कमल गुप्ता के खिलाफ उन्होंने किसी कमल नाम के व्यक्ति को निर्दलीय खड़ा कर दिया है.मोदी ने कहा कि हुड्डा जी ने मान लिया है कि हरियाणा में उनकी हार तय है. हुड्डा ने दामाद जी को जमीन देने का काम फाइनल कर दिया है. उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए यह काम किया है. उनपर उपर से डंडा चला है. वे जानते हैं चुनाव के बाद हरियाणा में ये सब नहीं चलेगा.

यदि हमारी सरकार बनती है तो किसानों को सॉयल हेल्थ कार्ड जारी किया जायेगा जिससे किसानों को उनकी जमीन के बारे में जानकारी मिलेगी और उनका नुकसान कम होगा. किसानों को पानी और बिजली मिलनी चाहिए. लिंगानुपात पर उन्होंने कहा कि हरियाणा की स्थिति काफी खराब है. क्या बेटियों को कोख में मार देना सही है. सरकार आंख बंद करके इसे देखती रही लेकिन अब ऐसा नहीं होने दिया जायेगा.

उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु का 125 वां जन्म दिवस है. इस अवसर पर सरकार बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरुग करने का काम करेगी. यह कार्यक्रम 19 नवंबर इंदिरा गांधी के जन्म दिवस तक चलेगा.

मोदी ने कहा मुझसे काम का हिसाब मांगने वालों को शर्म आनी चाहिए. वे जो काम 60 साल में नहीं कर पाये वह हमने 60 दिन में कर दिया. 15 तारीख को भारी संख्‍या में मतदान करें और भाजपा को विजयी बनायें. एशियन गेम में जीत दर्ज करने वाले हरियाणा के जाबांजों को उन्होंने बधाई भी दी.

कुरुक्षेत्र में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि यहां टूरिज्म का विकास होना चाहिए. हम पूरे विश्‍व को यहां खींच कर लाना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि जब मैं अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा से मिला तो उनसे भी कुरुक्षेत्र की चर्चा की. उन्होंने कहा कि टेरिज्म तोड़ता है और टूरिज्म जोड़ता है. इससे गरीबों की कमाई होती है. हर व्यक्ति को इससे रोजगार मिलता है.

यदि राज्य और अपने क्षेत्र का विकास करना चाहते हैं तो भाजपा को वोट दें. केंद्र और राज्य में एक सरकार रहेंगी तो कोई आपके विकास में रोड़ा नहीं बनेगा. आप पांच साल बाद पूछ सकेंगे कि क्या किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel