22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीमा पर फायरिंग : आखिर क्‍यों तमाम दावों के बावजूद नतीजा सिफर

भारत-पाक सीमा पर गोलीबारी भारत-पाक सीमा पर लगातार गोलीबारी जारी है. पाकिस्तान की ओर से सीज फायर का उल्लंघन किये जाने के बाद से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. भारतीय क्षेत्र में पाकिस्तानी गोलीबारी से अबतक नौ आम लोगों की मौत हो चुकी है. भारत का कहना है कि पाकिस्तान घुसपैठ के इरादे से भारतीय […]

भारत-पाक सीमा पर गोलीबारी भारत-पाक सीमा पर लगातार गोलीबारी जारी है. पाकिस्तान की ओर से सीज फायर का उल्लंघन किये जाने के बाद से यह स्थिति उत्पन्न हुई है.

भारतीय क्षेत्र में पाकिस्तानी गोलीबारी से अबतक नौ आम लोगों की मौत हो चुकी है. भारत का कहना है कि पाकिस्तान घुसपैठ के इरादे से भारतीय सीमा पर गोलीबारी कर रहा है. सर्दी की शुरुआत से पहले अकसर पाकिस्तान भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश करता है और सीमा पर गोलीबारी होती है, जिसमें कई बार आम लोग सहित सेना के जवान भी शहीद होते हैं.

जब यूपीए की सरकार दिल्ली में थी, तो नरेंद्र मोदी ने हमेशा यह आरोप लगाया कि यह कमजोर सरकार है, इसलिए पाकिस्तान ऐसी हिमाकत करता है. लेकिन अब तो देश में नरेंद्र मोदी की सरकार है और पूर्ण बहुमत की सरकार है, फिर पाकिस्तान यह दुस्साहस कैसे कर रहा है और अगर कर रहा है, तो देश की मजबूत नरेंद्र मोदी सरकार क्या कर रही है.

जब भी पाकिस्तान सीमा पर गोलीबारी करता है, हमारे देश की तरफ से यह बयान आता है कि हमारी सेना इसका मुंहतोड़ जवाब देगी. लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात. लेकिन यहां सवाल यह है कि आखिर कब तक भारतीय आम नागरिक अपनी जान का खतरा झेलते रहेंगे. बड़े-बड़े बयानों के बावजूद क्या उनके जानमाल की रक्षा होगी. आइए जानें पाकिस्तान की हिमाकत पर कैसे-कैसे बयान दिये गये:-

नरेंद्र मोदी : नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि वह अपनी हरकतों से बाज आये. साथ ही उन्होंने सेना को यह आदेश भी दिया है कि वे पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दें. जल्दी ही स्थिति में सुधार आ जायेगा.
अरुण जेटली : पाकिस्­तान जल्द गोलीबारी पर लगाम नहीं लगाता है तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. जेटली ने कहा कि भारत एक शांतिप्रिय देश है और हम हमेशा अपने पड़ोसियों के साथ मिलकर रहना चाहते हैं, लेकिन हम अपनी सीमा की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं कर सकते हैं. जेटली ने कहा कि पाकिस्­तान जिस तरह से आगे बढ़ रहा है यह उसके लिए हितकर नहीं है.
पाकिस्­तान अगर सीजफायर का उल्­लंघन यूं ही जारी रखता है तो उसे भारी कीमत चुकाने के लिए तैयार रहना होगा. रक्षा मंत्री ने कहा पाकिस्­तान अगर शांति चाहता है तो जल्­द से जल्­द फायरिंग बंद करे.
राजनाथ सिंह : पाकिस्तान यह बात समझ ले कि अब भारत में नरेंद्र मोदी की सरकार है. इसलिए वह दुस्साहस न करे, उसे हमारी सेना मुंहतोड़ जवाब देगी. हम देश का सिर झुकने नहीं देंगे. गृह मंत्री ने बॉर्डर पर भारतीय सेना की ओर से की जा रही जवाबी कार्रवाई से संतुष्टि व्­यक्­त की है और बीएसएफ की तारिफ की है. उन्­होंने कहा, मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम अपने देश को निराश नहीं करेंगे.
अमित शाह : पाकिस्तान को दुस्साहस का परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए. अब पुरानी स्थिति नहीं रही. पहले गोलीबारी की शुरुआत पाक करता था और खत्म भी वही करता था, लेकिन अब गोलीबारी की शुरुआत पाक ने की है, लेकिन खत्म हम करेंगे.
राहुल गांधी : सीमा पर निर्दोष भारतीय पाकिस्तान की गोलीबारी में मारे जा रहे हैं. लेकिन हमारी सरकार उन्हें मुंह तोड़ जवाब देने के लिए कुछ नहीं कर रही है.
राज ठाकरे : हमारी सीमा पर पाकिस्तान गोलीबारी कर रहा है लेकिन हमारे प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त है. यह स्थिति गलत संदेश देती है, प्रधानमंत्री को यह बात समझ लेनी चाहिए.
उद्धव ठाकरे : महाराष्ट्र चुनाव को छोड़ पाकिस्तान की हरकतों पर ध्यान दें नरेंद्र मोदी. अन्यथा सीमा पर हमारे जवानों के सिर कटते रहेंगे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel