27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघन पर नीतीश ने मोदी पर साधा निशाना

पटना : पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने मोदी पर निशाना साधते हुए आज कहा कि जिस तरह की बात वे सत्ता के बाहर रह कर किया करते थे, उसके अनुरूप उनका ‘एक्शन’ नहीं है. पूर्व राष्ट्रपति वीवी गिरि के 120वीं जयंती […]

पटना : पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने मोदी पर निशाना साधते हुए आज कहा कि जिस तरह की बात वे सत्ता के बाहर रह कर किया करते थे, उसके अनुरूप उनका ‘एक्शन’ नहीं है.
पूर्व राष्ट्रपति वीवी गिरि के 120वीं जयंती के अवसर पर आज यहां आयोजित एक कार्यक्रम में नीतीश ने कहा कि तत्कालीन दिल्ली की संप्रग सरकार के कामकाज के तरीके से असंतुष्ट होने के कारण लोगों से कहा गया था कि सत्ता में आने पर पाकिस्तान को ठीक कर देंगे व चीन ने हमारे जिस भूभाग पर जो भी कब्जा किया है उसे वापस हासिल कर लेने का भी वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद अब हो क्या रहा है.
उन्होंने कहा कि एक तरफ चीन के राष्ट्रपति भारत के दौरे पर थे और उनका स्वागत किया जा रहा था. वहीं, दूसरी तरफ भारत की सीमा के भीतर चीन की सेना अब तक की सबसे बड़ी 1500 की संख्या में घुसपैठ कर गयी थी और उन्हें हेलीकाप्टर के जरिए रसद पहुंचायी जा रही थी.
नीतीश ने नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के पूर्व उनके द्वारा बार-बार जिस पुरुषार्थ का दावा और बखान किया जाता था वह अब कहां चला गया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सीमा पर जितनी गोलाबारी हो रही है और जितना संघर्षविराम का उल्लंघन पिछले चार-पांच महीनों में हुआ, उतना पहले कभी नहीं हुआ. नीतीश ने, कहा ‘चुनाव पूर्व किए गए वादों का कोई मतलब अब नहीं रहा, पर जो कार्रवाई दिखायी पड़ रही है, वह देर से की गयी कार्रवाई और आनुपातिक नहीं दिखायी पड़ रही है.
नीतीश ने कहा कि अब युद्धविराम का जिस प्रकार से निरंतर उल्लंघन हो रहा है और सीमावर्ती गांव के लोग दहशत में जी रहे हैं, पाकिस्तान जिस तरह से उकसावे वाली कार्रवाई कर रहा है, ऐसे मामलों में प्रतिउत्तर कड़ा होना चाहिए. नीतीश ने नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग केंद्र में सत्ता में हैं जिस तरह की बात वे सत्ता के बाहर रह कर किया करते थे, उनकी समझ से ऐसा नहीं लग रहा है कि उसके अनुरूप उनका ‘एक्शन’ है.
उन्होंने कहा कि देश की जनता से मंहगाई दूर करने, युवा पीढ़ी को रोजगार मिलने और विदेश के बैंकों में जमा कालाधन को वापस लाने का वादा किया गया था, पर ऐसा कुछ भी दिखायी नहीं पड़ता.
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार की जनता ने प्रदेश की कुल 40 लोकसभा सीटों में से भाजपा नीत राजग गठबंधन को 31 सीट देकर दिल्ली में सत्ता की गद्दी पर बिठाया और गद्दी पर बैठने के बाद वे लोग बिहार को भूल गए. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुत लोग माहौल बिगाड़ने और नया-नया शगूफा छोड़ने में लगे रहते हैं तथा लोगों की धार्मिक भावना का लाभ उठाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय ऐसा वातावरण बनाया गया कि लोग भ्रम में पड़ गए और अब धीरे-धीरे लोगों को बात समझ में आ रही है.
पाक सीमा पर संघर्षविराम के उल्लंघन पर बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कल कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाक के दुस्साहस का तगड़ा जवाब दे रहे हैं, इसके लिए उन्हें धन्यवाद. इस मामले में हमलोग उनका साथ देंगे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel