मेलबर्न: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी शुरू हो चुकी है. मोदी 17 नवम्बर को सिडनी में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे. ब्रिसबेन में जी..20 नेताओं के शिखर सम्मेलन को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी सिडनी के मशहूर ओलंपिक पार्क में हजारों भारतीयों एवं ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को संबोधित करेंगे.
वह 28 वर्षों के बाद देश का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. प्रधानमंत्री के स्वागत में भव्य सामुदायिक स्वागत की तैयारी हो रही है जिसका आयोजन भारतीय ऑस्ट्रेलियाई सामुदायिक फाउंडेशन कर रहा है.