नागपुर: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज यहां कहा कि देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र ‘‘देश का नम्बर एक राज्य बनेगा.’’ गडकरी आज यहां पहुंचे जिनका नाम विधानसभा चुनाव में भाजपा के सबसे बडी पार्टी के तौर पर उभरने के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए चर्चा में था.
गडकरी ने संवाददाताओं से बात करते हुए फडणवीस को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि मुख्यमंत्री के रुप में फडणवीस राज्य को अच्छे शासन के रास्ते पर आगे बढाएंगे और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.गडकरी ने कहा कि फडणवीस के शासन में आने से राज्य की दूसरी राजधानी नागपुर को उसका वाजिब हक मिलेगा तथा प्रतिष्ठित ‘मल्टी माडल इंटरनेशनल पैसेंजर एंड कार्गो हब’ परियोजना को गति मिलेगी.