21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश के 170 जिले लॉकडाउन की राहत से होंगे वंचित, जानें राज्यवार आंकड़ा

पीएम मोदी (PM Modi) द्वारा कोरोनावायरस के संक्रमण से कम प्रभावित क्षेत्रों को छूट देने की घोषणा के बाद सरकार तैयारी में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि देश के 170 जिलों को गतिविधियां शुरू करने की छूट नहीं मिलेगी. वहीं 207 जिलों को आंशिक तौर पर छूट दी जायेगी.

नयी दिल्ली : पीएम मोदी द्वारा कोरोनावायरस के संक्रमण से कम प्रभावित क्षेत्रों को छूट देने की घोषणा के बाद सरकार तैयारी में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि देश के 170 जिलों को गतिविधियां शुरू करने की छूट नहीं मिलेगी. वहीं 207 जिलों को आंशिक तौर पर छूट दी जायेगी.

न्यूज 18 वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार 170 जिले में सबसे ज्यादा तमिलनाडु के 22 जिले शामिल हैं. इसके बाद महाराष्ट्र के 14, उत्तर प्रदेश के 13, राजस्थान के 12, आंध्रप्रदेश के 11 और दिल्ली के 10 जिले शामिल हैं. वहीं बिहार और पश्चिम बंगाल के चार जिले भी छूट से वंचित रहेंगे.

Also Read: Corona Lockdown : स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद लेकिन नहीं रूकेगी पढ़ाई, जानिए क्या है सरकार की तैयारी

चार शहरों में 60 फीसदी मौत– केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के चार शहरों में 60 फीसदी मौत हो रही है. ये शहर मुंबई, पुणे दिल्ली और इंदौर है. बताया जा रहा है कि इन जिलों आने वाले दिनों में तेज रफ्तार से जांच की जायेगी.

207 जिले ऑरेंज जोन में– स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बुधवार को बताया कि देश के 207 जिलों को ऑरेंज जोन में रखा है. इन जिलों को थोड़ी राहत दी जायेगी और यहां आंशिक गतिविधियां शुरू की जा सकती है.

गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस- इससे पहले, बुधवार को गृह मंत्रालय ने छूट को लेकर गाइडलाइंस जारी किया था. गाइडलाइंस के मुताबिक कोरोना से मुफ्त जिलों को शर्तों के साथ गतिविधि शुरू करने की छूट दी जायेगी. हालांकि स्थिति बिगड़ने पर यह छूट तुरंत वापस ले ली जायेगी.

Also Read: Corona Lockdown : भूल कर भी न करें गलतियां, हो सकती है एक साल की सजा

393 की मौत– कोरोनावायरस के कारण अब तक देश में 393 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र से हुई है. वहीं संक्रमितों की संख्या 12000 के करीब पहुंच गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel