26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केजरीवाल ने कहा, हमारी सरकार आयी तो दिल्ली में फ्री वाई फाई सेवा देंगे

नयी दिल्ली : दिल्ली के जंतर-मंतर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक और नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने जो कहा वह करके दिखाया. हमने 20 हजार लीटर पानी मुफ्त देने का काम किया दिल्ली में बिजली के दाम भी आधे करके दिखाए. आप का नारा डिग्री,इनकम,वाइफाई है. पूरी […]

नयी दिल्ली : दिल्ली के जंतर-मंतर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक और नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने जो कहा वह करके दिखाया. हमने 20 हजार लीटर पानी मुफ्त देने का काम किया दिल्ली में बिजली के दाम भी आधे करके दिखाए. आप का नारा डिग्री,इनकम,वाइफाई है.

पूरी दिल्ली को वाई फाई से कनेक्ट किया जाएगा. दिल्ली में ड्रग्स का चलन बढ़ता जा रहा है. हम दिल्ली को दूसरा पंजाब नहीं बनने देंगे. हमारी सरकार इसपर लगाम लगाने का काम करेगी. खेल संस्थाओं से नेताओं को हटायेंगे. दिल्ली में वैट सबसे कम रखेंगे.

दिल्ली चुनाव की तैयारी में जुटी आप के दिल्ली डायलॉग कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि दिल्ली में देश के हर कोने के लोग रहते हैं. दिल्ली में जो बच्चा 12 वीं पास करेगा उसका नाम कॉलेज में मुफ्त लिखा जाएगा. राज्य में 20 नए कॉलेज बनाये जायेंगे. गांव के बच्चे पढ़ने के लिए दूर जाते हैं. यदि हमारी सरकार बनी तो ऐसे गांव में नए कॉलेज खोले जाएंगे साथ ही जो गांव के लोग कॉलेज खोलने के लिए जमीन देगा वहां के बच्चों को मुफ्त में एडमिशन दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि गरीब 12 वीं पास बच्चों को पढ़ाने का काम सरकार करेगी. इसके लिए उन्हें जमीन गिरवी नहीं रखनी पड़ेगी. उन्हें सरकार लोन देने का काम भी करेगी . रोजगार पर बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि जिनके रोजगार हैं उन्हें छिनेंगे नहीं. ई रिक्शा वालों को सरकार ने घर बैठा दिया है जिसको फिर से चलाया जाएगा. दिल्ली सरकार में अभी 55 हजार नौकरी हैं. इनको भरा जाएगा. हमारी सरकार आयी तो रोजगार देने के लिए सरकार बंद पड़े उद्योगों को चालू किया जाएगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel