25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेप मामला : पुलिस के हाथ लगा तीसरा मोबाइल, पुलिस दूसरे दिन भी करेगी कैब अधिकारियों से पूछताछ

नयी दिल्ली :ऊबेर कैब के अधिकारियों को पुलिस ने समन जारी किया है. एरिक एलेक्सजेंडर और गगन भाटिया को पुलिस ने आज दो बजे दस्तावेजों के साथ बुलाया है.कैब सेवा देने वाली अमेरिकी कंपनी उबर के एशिया प्रशांत क्षेत्र के प्रमुख से आज दिल्ली पुलिस लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ करेगी. यह पूछताछ 27 वर्षीय […]

नयी दिल्ली :ऊबेर कैब के अधिकारियों को पुलिस ने समन जारी किया है. एरिक एलेक्सजेंडर और गगन भाटिया को पुलिस ने आज दो बजे दस्तावेजों के साथ बुलाया है.कैब सेवा देने वाली अमेरिकी कंपनी उबर के एशिया प्रशांत क्षेत्र के प्रमुख से आज दिल्ली पुलिस लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ करेगी. यह पूछताछ 27 वर्षीय एक महिला वित्तीय कार्यकारी से कंपनी के एक चालक द्वारा दुष्कर्म किए जाने के मामले में की जानी है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने उनसे दस्तावेज जमा करने के लिए कहा है. इनमें सभी कैब के बारे में और कंपनी के साथ काम कर रहे चालकों की जानकारी मांगी गई है. उनसे यह भी जानना चाहा है कि किस प्रकार वे उनकी पडताल करते हैं. इसके अलावा कंपनी के निदेशकों की भी जानकरी मांगी गई है.’’

दिल्ली महिला आयोग द्वारा समन जारी किए जाने के बाद कंपनी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ एरिक कल आयोग के सामने भी पेश हुए थे. दिल्ली पुलिस इस मामले में उबर के खिलाफ पहले ही प्राथमिकी दर्ज कर चुकी है और पिछले तीन दिन से कंपनी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से पूछताछ कर रही है.

उबर के एशिया प्रशांत क्षेत्र के प्रमुख एरिक एलेक्जेंडर कल इस घटना के संबंध में जारी जांच में शामिल हुए थे और दिल्ली के उत्तरी जिले के सिविल लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की थी. उन्हें सीआरपीसी की धारा 91 के तहत नोटिस जारी किया गया था कि वह कंपनी के कुछ दस्तावेज पुलिस को सौंपें.

वहींदिल्ली में ऊबेर कैब रेप मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. आज पुलिस के हाथ वह तीसरा मोबाइल (आई फोन) भी लग गया है जिसकी तलाश पुलिस घटना के बाद से कर रही थी. इस फोन के मिल जाने से घटना के पूरे लोकेशन का पता चलेगा. यह फोन कंपनी की ओर से आरोपी शिवकुमार यादव को दिया गया था जिसमें जीपीएस सीस्टम लगा हुआ है जो कैब के लोकेशन का पता बताता है. यह एप्पल कंपनी का मोबाइल है. इससे पहले पुलिस को आरोपी के पास से दो मोबाइल मिले थे.

ऊबेर के कैब को हैदराबाद में भी बैन कर दिया गया है. एबीपी न्यूज में दिखाई जा रही खबर की माने तो दिल्ली में कैब के बंद हो जाने के बाद भी बुकिंग जारी है. चैनल की रिपोर्टर से बात करते हुए एक ड्राइवर ने कहा एक व्यक्ति के किये की सजा सभी को नहीं दिया जाए. यदि कैब दिल्ली की सड़कों पर चलना बंद हो गया तो कई लोगों के चूल्हे में खाना नहीं चढ़ेगा हालांकि उसने कहा कि कंपनी की ओर से उसे कुछ निर्देश नहीं दिया गया है.

इससे पहले भी आरोपी शिवकुमार यादव पर पांच केस दर्ज हो चुके हैं. आज यह अन्य महिला ने कैब का खुलासा करते हुए कहा कि उसके साथ भी पिछले महीने ऐसी छेड़छाड़ हो चुकी है.

उबर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस

दिल्ली पुलिस ने टैक्सी एजेंसी उबर के खिलाफ सराय रोहिल्ला थाने में आइपीसी की धारा 188 (सरकारी आदेश की अवहेलना) और धारा 420 (धोखाधरी) के तहत का मामला दर्ज किया है. एफआइआर में पुलिस ने किसी आदमी का नाम नहीं लिया है. दिल्ली पुलिस गिरफ्तार टैक्सी ड्राइवर और उबर अधिकारियों से पूछताछ भी की.

छह कैब चलाने की अनुमति

दिल्ली सरकार ने उबर कंपनी पर तत्काल प्रभाव से रोक के ठीक बाद एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत राजधानी में सिर्फ छह कैब सर्विस को रेडियो टैक्सी चलाने की अनुमति दी गयी है. इसमें ईजी कैब, मेगा कैब, मेरू कैब, चैनसन कैब, यो कैब और एयर कैब शामिल हैं.

मुंबई: 44,500 ड्राइवरों की होगी जांच

दिल्ली में रेप के बाद चौकस हुई मुंबई पुलिस ने 31 दिसंबर के पहले मुंबई के सभी टैक्सी ड्राइवरों के बैक ग्राउंड की जांच की योजना बनाया है. मुंबई में 44500 हजार से ज्यादा टैक्सियां हैं, जिनमें 3500 रेडियो कैब, 3000 हजार टैक्सियां और 38 हजार यलो टॉप्स टैक्सियां हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel