23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उग्रवादी हमले में मरने वालों की संख्‍या 52 हुई, गृहमंत्री करेंगे घटनास्थल का दौरा

गुवाहाटी: असम के सोनितपुर और कोकराझार जिलों में चार जगहों पर संदिग्ध बोडो उग्रवादियों के सिलसिलेवार हमलों में मंगलवार शाम चार महिलाओं सहित 37 लोग मारे गए थे. इसमें अधिकतर आदिवासी हैं. टीवी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार सुबह तक मरने वालों की संख्‍या 52 हो गई है. घटना के बाद पूरे राज्य में अलर्ट जारी […]

गुवाहाटी: असम के सोनितपुर और कोकराझार जिलों में चार जगहों पर संदिग्ध बोडो उग्रवादियों के सिलसिलेवार हमलों में मंगलवार शाम चार महिलाओं सहित 37 लोग मारे गए थे. इसमें अधिकतर आदिवासी हैं.

टीवी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार सुबह तक मरने वालों की संख्‍या 52 हो गई है. घटना के बाद पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है.केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज घटनास्थल का दौरा करने असम जाएंगे. दूरदराज के इलाकों में हुई इस घटना को लेकर अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है.

पुलिस ने बताया कि भारी हथियारों से लैस नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) के सोंगबिजीत धडे से जुडे उग्रवादियों के हमले में 10 अन्य लोग घायल हो गए. यह धडा शांति वार्ता का विरोध करता है. उन्होंने बताया कि सोनितपुर जिले के चार पुलिस थाना इलाकों में आज रात कफ्यरू लगा दिया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्दोष लोगों की हत्या की निंदा करते हुए इसे कायराना कृत्य बताया. मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मारे गये लोगों के परिवारों के साथ हैं.’’ मोदी ने कहा कि उन्होंने असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बात की है. उन्होंने कहा कि सिंह स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्य का दौरा करेंगे.

Killing of innocent people in Sonitpur & Kokrajhar is an act of cowardice. Our thoughts & prayers are with the families of the deceased.

सिंह ने कहा कि किसी भी कारण से बेकसूर लोगों की हत्या को कभी भी जायज नहीं ठहराया जा सकता. उन्होंने ट्वीट किया केंद्र हालात पर नजर रख रहा है और घटनास्थल के लिए अर्धसैन्य बलों को रवाना किया गया है. सिंह ने कहा कि उन्होंने गोगोई से बात की जिन्होंने हालात के बारे में उन्हें अवगत कराया. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र राज्य को सभी सहायता मुहैया कराएगा.असम पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सोनितपुर जिले में 30 लोगों को गोलियों से भून दिया गया जबकि कोकराझार में आज शाम चार लोगों की हत्या कर दी गयी.

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘सोनितपुर जिले में 30 लोगों की हत्या कर दी गयी. इसमें, विश्वनाथ चरियाली में 24 लोगों को गोलियों से भून दिया गया, ढेकियाजुली में छह लोगों की हत्या कर दी गयी.’’ कोकराझार जिले में पखिरीगुडी में चार मौतों की पुष्टि हो चुकी है जबकि उल्टापानी के दूर दराज के इलाके में तीन और लोगों की हत्या की आशंका है. पुलिस ने अब तक शव बरामद नहीं किया है.

अधिकारी ने बताया, ‘‘सभी लोग नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) (सोंगबिजीत) के संदिग्ध उग्रवादियों के सिलसिलेवार हमलों में मारे गए.’’ सोनितपुर की पुलिस अधीक्षक :एसपी: संयुक्ता पराशर ने कहा कि सोनितपुर हमले में मारे गए लोग आदिवासी बताए जाते हैं.

उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश की सीमा के पास तिनिसुति में विश्वनाथ चरियाली सब-डिवीजन के तहत सोनाजुली में एनडीएफबी (एस) उग्रवादियों के एक समूह ने अत्याधुनिक हथियारों से लोगों पर हमला किया. उन्होंने बताया कि हमले में 24 लोग मारे गए और छह अन्य घायल हो गए.

उन्होंने कहा कि घटनास्थल असम और अरुणाचल प्रदेश अंतर-राज्यीय सीमा के बहुत नजदीक है. सोनितपुर जिले के उपायुक्त ललित गोगोई ने बताया, ‘‘ढेकियाजुली, तेलामारा, रांगापाडा और विश्वनाथ चरियाली थाना क्षेत्र में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है.’’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel