25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्‍ली IIT के निदेशक शिवगांवकर ने दिया इस्‍तीफा, नाम आने पर तेंदुलकर ने आपत्ति जतायी

नयी दिल्‍ली : आईआईटी दिल्‍ली के निदेशक आर के शिवगांवकर ने आज अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है. खबर है कि निदेशक पर दो मांगों को मानने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. टाइम्‍स ऑफ इंडिया की ओर से छपी खबर के अनुसार उन्‍हें आईआईटी ग्राउंड में किक्रेटर सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट एकेडमी […]

नयी दिल्‍ली : आईआईटी दिल्‍ली के निदेशक आर के शिवगांवकर ने आज अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है. खबर है कि निदेशक पर दो मांगों को मानने के लिए दबाव बनाया जा रहा था.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया की ओर से छपी खबर के अनुसार उन्‍हें आईआईटी ग्राउंड में किक्रेटर सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट एकेडमी के लिए जगह देने और दूसरा भाजपा नेता सुब्रह्मण्‍यम स्‍वामी को बकाया राशि का भुगतान किये जाने का दबाव बनाया जा रहा था. बताया जाता है कि सुब्रह्मण्‍यम स्‍वामी का आईआईटी में लगभग 70 लाख का बकाया है.

ज्ञात हो कि सुब्रह्मण्‍यम स्‍वामी आईआईटी में फैकल्‍टी रह चुके हैं. उन्‍हें 1972 से 1991 के बीच वेतन का भुगतान नहीं किया गया था और इसकी मांग उन्‍होंने की है.बकाया भुगतान के लिए यूपीए सरकार और आईआईटी ने इनकार कर दिया था,लेकिन नयी सरकार के बनने के बाद यह मामला एक बार फिर से सामने आया है.

खबर है कि दोनों ही मांगो को मानने के लिए उनपर सरकार का दबाव था और इसी कारण से उन्‍होंने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है. शिवगांवकर का अभी और दो साल का कार्यकाल बचा हुआ था. शिवगांवकर के इस्‍तीफा दिये जाने के बाद से अब राजनीति तेज हो गयी है. दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस मामले को लेकर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला किया है. उन्‍होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार ने सबसे पहले AIIMS पर हमला बोला और अब आईआईटी पर हमला बोला है.

इधर इस मामले में नाम आने से सचिन तेंदुलकर नाराज हो गये हैं. उन्‍होंने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जतायी है. सचिन ने अंग्रेजी अखबार में छपी खबर का खंडन किया है. सचिन ने कहा न तो वह कोई क्रिकेट एकेडमी की स्‍थापना करने जा रहे हैं और न ही उन्‍होंने इसके लिए कोई जमीन की मांग की है. उन्‍होंने कहा कि अखबार को खबर छापने से पहले तथ्‍यों की जानकारी ले लेनी चाहिए.

*टाइम्‍सऑफ इंडिया ने सचिन की भूमिका वाली खबर पर माफी मांगी

आईआईटी मामले में सचिन तेंदुलकर नाम आने पर उनकी नाराजगी के बाद अखबार टाइम्‍स ऑफ इंडिया ने माफी मांग ली है. अखबार की ओर से जारी बयान के अनुसार इस खबर में सचिन का नाम बिना कोई तथ्‍यों के प्रकाशित होने के चलते उनसे माफी मांगी जाती है.

* दिल्‍ली आईआईटी निदेशके के इस्‍तीफे के पीछे केंद्र सरकार का दबाव नहीं : भाजपा

दिल्‍ली आईआईटी के निदेशक के इस्‍तीफे के पीछे केंद्र सरकार के दबाव को भाजपा ने सिरे से खारीज कर दिया है. भाजपा नेता सुधांशु मित्तल ने कहा कि निदेशक के इस्‍तीफे के पीछे केंद्र सरकार का कोई लेना-देना नहीं है. रही बात टाइम्‍स ऑफ इंडिया की खबर की तो यह पूरी तरह से सत्‍य नहीं है. खबर में कोई तथ्‍यों की जानकारी नहीं है. उन्‍होंने कहा कि निदेशक को जानकारी देनी चाहिए की इस्‍तीफे के पीछे क्‍या कारण रहा है. अगर केंद्र सरकार की ओर से दबाव बनाया जा रहा था तो इस बात को सार्वजनिक रूप से उन्‍हें बताना चाहिए.

* सुब्रह्मण्‍यम स्‍वामी ने टाइम्‍स ऑफ इंडिया को नोटिस भेजा

दिल्‍ली आईआईटी निदेशक के इस्‍तीफे वाली खबर छाप कर टाइम्‍स ऑफ इंडिया बुरी तरह से फंसता नजर आ रहा है. इस मामले में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम सामने लाकर उसे पहले तो सचिन से माफी मांगनी पड़ी है, अब भाजपा नेता सुब्रह्मण्‍यम स्‍वामी भी इस मामले में टाइम्‍स ऑफ इंडिया को नोटिस भेजा है. उनका आरोप है कि अखबार ने अपने खबर में उनका पक्ष सही से नहीं रखा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel