नयी दिल्लीः नीति आयोग के उपाध्यक्ष और सदस्यों का एलान कर दिया गया है. अध्यक्ष के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे तौर पर इसमें अहम भूमिका निभायेंगे यह तो पहले ही साफ था. उपाध्यक्ष के रूप में जाने माने अर्थशास्त्री अरविंद पनगढ़िया को चुना गया है.
इसके अलावा इसमें सदस्यों के रूप में विवेक देबरॉय, वीके सास्वत, अरुण जेटली, राजनाथ सिंह, राधामोहन सिंह को चुना गया है वहीं विशेष सदस्य के रूप में नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी और थावरचंद गहलोत को शामिल किया गया है. इस घोषणा के बाद नीति आयोग तेजी से काम करना शुरू कर देगा. नीति आयोग के निर्माण को लेकर भाजपा को विपक्षी पार्टियों का विरोध भी सामना करना पड़ा है. ऐसे में सरकार नीति आयोग के सदस्यों की घोषणा के बाद काम में तेजी लाने की कोशिश करेगी