26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रात्रिभोज में ओबामा ने खोला राज, कहा – मोदी कुर्ता पहनना चाहता था

नयी दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा उनके सम्मान में दिए गए रात्रिभोज में कहा कि वह ‘‘मोदी कुर्ता’’ पहनना चाहते थे. ओबामा ने अपना भाषण शुरू करते हुए कहा, ‘‘हम आपकी दोस्ती महसूस करते हैं और मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं.’’ उन्होंने अमेरिका में आयी एक खबर […]

नयी दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा उनके सम्मान में दिए गए रात्रिभोज में कहा कि वह ‘‘मोदी कुर्ता’’ पहनना चाहते थे. ओबामा ने अपना भाषण शुरू करते हुए कहा, ‘‘हम आपकी दोस्ती महसूस करते हैं और मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं.’’ उन्होंने अमेरिका में आयी एक खबर को याद किया जिसमें सवाल किया गया था कि मिशेल ओबामा के अलावा और कौन फैशन आइकन है और कहा, ‘‘मैं खुद मोदी कुर्ता पहनने की सोच रहा था.’’

ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि वह मजबूत हैं और उनका एक स्टाइल है. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अक्सर कहा है कि मेरी कहानी अमेरिका में ही हो सकती है और निश्चित रुप से मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, आपकी कहानी केवल भारत में हो सकती है.’’ ओबामा ने मोदी के बचपन को याद करते हुए जब उनके पिता चाय बेचते थे और उनकी मां दूसरे के घरों में काम करती थी, कहा, ‘‘आज रात उनका बेटा विश्व के सबसे बडे लोकतंत्र के प्रधानमंत्री के रुप में हमारा स्वागत कर रहा है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब हम सब प्रधानमंत्री के महान मूल्यों के बारे में जानते हैं. वह :मोदी: आज मुझे बता रहे थे कि आज कैसे वह केवल तीन घंटे सोए हैं जिससे मुङो बुरा लगा। मैं पांच घंटे सोकर काम चलाता हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह नहीं पता था कि उन पर मगरमच्छ ने हमला किया था। इसलिए वह मजबूत हैं और उनका स्टाइल भी है.’’ ओबामा ने भारत की अपनी पहली यात्रा को याद किया जब वह दिवाली की पूर्व संध्या पर मुंबई में कुछ बच्चों से मिले थे.
उन्होंने कहा, ‘‘पिछली बार हम यहां आए थे , हमने दीवाली पर मुंबई में कुछ बच्चों से मुलाकात की और डांस किया.’’ ओबामा ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट था कि भारतीय प्रेस क्या सोचता है और एक हेडलाइन राष्ट्रपति ओबामा की भारत यात्रा के बारे में थी तथा एक अन्य में लिखा गया था मिशेल ओबामा ने भारत में धमाल मचा दिया. यह सही है कि मिशेल ओबामा मुझसे कहीं अच्छी डांसर हैं.’’

ओबामा के लिए बिछे दस्तरख्वान पर गुश्तबा, रोगन जोश, गलौटी कबाब की खुशबू

भारत के दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के सम्मान में आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य भोज में कश्मीर से लेकर पश्चिम बंगाल तक पूरे देश के लजीज व्यंजन परोसे गए. रात्रिभोज के मेन्यू में कई मसालों से मिलकर बनने वाला कश्मीर घाटी का प्रसिद्ध मांसाहारी व्यंजन कश्मीरी मटन गुश्तबा और खुशबूदार रोगन जोश शामिल था जिन्हें राष्ट्रपति भवन के रसोइयों ने खासतौर पर अमेरिकी अतिथियों के लिए तैयार किया था.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल के सम्मान में आयोजित भोज में उन्हें लखनउ का प्रसिद्ध गलौटी कबाब, लैंब रोस्टेड लेग, बंगाली विधि से तैयार की गयी फिश करी और पंजाब का चिकन टिक्का परोसे गए.
शाकाहारी लोगों के लिए व्यंजनों की संख्या सीमित थी। उनके लिए केवल कढी पकौडा, दाल और चावल थे. मीठे व्यंजन के तौर पर लोगों को बिहार का मालपुआ और उत्तर भारतीय मिष्ठान रबडी परोसे गए. भोज के दौरान प्रसिद्ध अमेरिकी हिप हॉप ग्रुप ‘ब्लैक आईड पीज’ के गायक विल.आई.एम का अंग्रेजी गाना ‘यस वी कैन’ से लेकर रवींद्रनाथ टैगोर की लिखी कविता ‘एकला चलो रे’ की धुन बजती रही. ‘काविका’ समेत ओबामा के गृह प्रदेश हवाई के कई गाने, माइकल जैक्सन का प्रसिद्ध गाना ‘वी आर द वल्र्ड’ और स्टीवी वंडर का ‘पार्ट टाइम लवर’ समेत हिन्दी और अंग्रेजी के कई गानों ने दोनों देशों के गणमान्य लोगों के लिए दिन भर की थकान के बाद माहौल को सुकून भरा बना दिया.
रात्रिभोज में ये थे मौजूद
राष्ट्रपति के अलावा भोज में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, भाजपा के नेता लालकृष्ण आडवाणी एवं मुरली मनोहर जोशी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शामिल हुईं. इस मौके पर मौजूद दूसरे गणमान्य लोगों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस शामिल थे. औद्योगिक समुदाय से भोज में रतन टाटा, मुकेश एवं अनिल अंबानी और गौतम अडानी शामिल हुए। रिजर्व बैंक के गर्वनर रघुराम राजन और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी भी वहां मौजूद थे.
वहीं पूर्व क्रिकेट खिलाडी सचिन तेंदुलकर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भोज में शामिल ना हो पाने के लिए अपनी ओर से खेद जताया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel