26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तमिलनाडु में गणतंत्र दिवस की धूम, राज्यपाल के रोसैया ने फहराया झंडा

चेन्नई : राष्ट्र के 66वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन राज्य में पूरे जोश और उत्साह के साथ किया गया. तमिलनाडु के राज्यपाल के रोसैया ने इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मुख्यमंत्री ओ पनीरसेलवम ने पुलिसकर्मियों एवं नागरिकों को वार्षिक पुरस्कार देकर सम्मानित किया.रोसैया द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही भारतीय वायुसेना […]

चेन्नई : राष्ट्र के 66वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन राज्य में पूरे जोश और उत्साह के साथ किया गया. तमिलनाडु के राज्यपाल के रोसैया ने इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मुख्यमंत्री ओ पनीरसेलवम ने पुलिसकर्मियों एवं नागरिकों को वार्षिक पुरस्कार देकर सम्मानित किया.रोसैया द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर चेतक ने मशहूर मरीना बीच के पास लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास गुलाब की पंखुडियां बिखेरीं.

इसके बाद राज्यपाल ने सशस्त्र बलों, राज्य पुलिस और स्काउट्स एंड गाइड्स की भव्य परेड की सलामी ली.कॉलेजों और स्कूलों के छात्रों द्वारा विभिन्न राज्यों के लोकनृत्यों समेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये.परेड के दौरान रक्षा बलों और राज्य सरकार की कई झांकियां भी निकाली गयीं, जिनमें भारत का हालिया प्रमुख युद्धक टैंक अर्जुन एमके 2 और टी-72 युद्धक टैंक भी शामिल थे.
मुख्यमंत्री पनीरसेलवम ने सामुदायिक सद्भाव के लिए विभिन्न विजेताओं को गांधी अडिगल पुरस्कार, अन्ना वीरता मेडल और कोट्टई अमीर पुरस्कार से सम्मानित किया. इन सभी पुरस्कारों के तहत नकद इनाम और पदक दिये गये.परेड के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल जे सिंह, कमाडोर अमर के महादेवन, एयर कमाडोर रिप्पन गुप्ता, महानिरीक्षक सत्य प्रकाश शर्मा, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, चेन्नई पुलिस आयुक्त एस जॉर्ज और विभिन्न देशों के दूतावास संबंधी सदस्य मौजूद थे.इससे पहले रोसैया पास ही स्थित युद्ध स्मारक विक्टरी वॉर मेमोरियल भी गये और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel