28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केजरीवाल ने जारी किया ”आप” का घोषणा पत्र, भाजपा पर साधा निशाना

नयी दिल्‍ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव अपने चरम पर है. आज 11 बजे आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह हमारे लिए धार्मिक ग्रंथ की तरह है. पिछली बार भी हमने जो कहा वह हमने 49 दिन में करके दिखाया. आम आदमी पार्टी ने आज जारी […]

नयी दिल्‍ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव अपने चरम पर है. आज 11 बजे आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह हमारे लिए धार्मिक ग्रंथ की तरह है. पिछली बार भी हमने जो कहा वह हमने 49 दिन में करके दिखाया.

आम आदमी पार्टी ने आज जारी किए गये अपने घोषणापत्र के द्वारा दिल्‍ली की जनता से 70 सूत्री एक्‍शन प्‍लान द्वारा जनता को छोटी-छोटी बातों पर ध्यान केंद्रित कराते हुए कई वादे किए. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आप केघोषणा पत्रको गीता,बाइबल और कुरआन से तुलना कर दी. अपनेघोषणा पत्रजारी करनेकरने से पहले केजरीवाल ने पूर्व कांग्रेस सरकार और भाजपा सरकार के कार्यविधि पर हमला किया. केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व की सरकार ने बिजली किराया कम करने के अपने वादे के उलट और दामों में बढ़ोतरी कर दी.

भाजपा सरकार पर निशान साधते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मौजूदा भाजपा अपनाघोषणालाने में शर्म महसूस कर रही है इसीलिए अबतक अपनाघोषणापत्रजारी नहीं किया है. दरअसल उन्‍हें पता ही नहीं है कि दिल्‍ली वासियों की समस्‍या क्‍या है.

केजरीवाल ने आपके घोषणापत्र के बारे में बताया कि इसे चार महीने की कड़ी मेहनत, रिसर्च, चर्चा और मीटिंग के बाद आाशीष खेतान की अध्‍यक्षता वाली टीम ने बनाया है. केजरीवाल ने बताया कि उनकी पार्टी केघोषणापत्रमें समाज के हर वर्ग के लोगों का खयाल रखा गया है. उन्‍होंने बताया कि इसमें महिला सुरक्षा, बच्‍चों, युवाओं की शिक्षा, बुजुर्गों, व्‍यपारियों, वकीलों, ठेका कर्मचारियों, उद्योगपतियों, झुग्‍गी झोपडियों में रहने वाले लोगों और ऑटो रिक्‍शा चालकों के लिए कई बातों को सामने रखा गया है.

केजरीवाल ने कहा कि मोदी ने जो वादे किये वह सात महीने के बाद भी पूरे नहीं किये गए. भाजपा इसी के डर से घोषणा पत्र जारी नहीं कर रही है क्योंकि वह वादा पूरा नहीं कर सकती है. हमारा घोषणा पत्र एक दिन का नहीं है. यह आशिष खेतान के चार महीने की मेहनत का परिणाम है. हम ऐसी दिल्ली चाहते हैं जिसमें सबका विकास हो. हम ऐसी दिल्ली चाहते हैं जिसपर पूरा देश नाज करे.

हमारा घोषणा पत्र गृहणियों की बात करता है. बुजुर्गों की बात करता है. बच्चों के शिक्षा और खेल की बात करता है. युवाओं की बात करता है. उनको रोजगार मुहैया कराने की बात करता है. फ्री वाई-फाई की बता करता है. घोषणा पत्र में व्यापारी उद्योगपति और वकीलों के बारे में हैं. जिनके पास मकान नहीं हैं. उन्हें मकान दिया जायेगा. हमारे घोषणा पत्र में गांव देहात के लोगों के बारे में भी काफी कुछ है.

केजरीवाल ने कहा कि जनता हमारे साथ है. हम बहुमत के साथ सत्ता में आयेंगे और लोगों को भ्रष्‍टाचार से मुक्ति दिलायेंगे. किसानों के बारे में हमारे पास बहुत कुछ है. दिल्ली के ऑटो वाले के बारे में ,दिल्ली की ट्रेफिक के बारे में इसमें काफी कुछ है.

घोषणापत्र की मुख्‍य बातें:

-महिला सुरक्षा के लिए दिल्‍ली में 15लाख सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा. राजधानी के बसों में 12000 होमगार्डों की तैनाती.

-फास्ट ट्रेक कोर्ट बनाये जायेंगे, जिसमें तीन से छह माह के अंदर न्‍याय होगा.

-बुजुर्गों के लिए मुफ्त मेडिकल उपचार,

– रिटारमेंट की उम्र सीमा 60 वर्ष तय होगी.

– छात्रों के लिए पूरी दिल्ली में फ्री वाई-फाई.

-सरकार शिक्षा लोनदेने में छात्रों की मदद करेगी.

-12 वीं क्लास तक मुफ्त शिक्षा.

-20 कॉलेज खुलेंगे. कॉलेजों में सीटों को 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किया जाएगा.

– स्‍कूलों में डोनेशन बंद होगा. सरकारी स्‍कूलों की शिक्षा में पांच साल के अंदर गुणवत्‍ता आएगी.

-दिल्‍ली को व्‍यापार,शिक्षा, पर्यटन का हब बनाया जाएगा.

– रिश्‍वत खोरी बंद करेंगे.

-गृहनियों के लिए महंगाई कम होगी.

-बिजली के दाम कम होंगे. 24 घंटे बिजली आधे दाम पर देने का वादा.

-20 हजार लीटर पानी हर परिवार को दिया जाएगा.

-पांच साल में पूरी दिल्‍ली में पानी का पाइपलाइन बिछाया जाएगा.

-पानी के लिए दूसरे राज्‍यों पर निर्भरता खत्‍म होगी.

-दिल्‍ली को सोलर ऊर्जा की ओर मोड़ा जाएगा.

– सभी सरकारी कर्मचारी के लिए स्‍पेशल हाउसिंग स्‍कीम शुरू की जाएगी.

-सत्‍ता में आते ही दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाया जायेगा.

-सरकारी अस्‍पतालों में प्रशासन सुधरेगा.

-गरीबों से जबरन भूमि अधिग्रहण नहीं कराया जाएगा.

-गरीब बच्चों को शिक्षा लोन, गारंटी सरकार की.

-न्यायपालिका में पारदर्शिता आएगी.

-राजधानी सड़कों पर ई-रिक्‍शा फिर से शुरू की जाएगी.

-खेल के लिए स्टेडियम बनाया जायेगा

-एक हफ्ते में हेल्पलाईन शुरू किया जायेगा.

-यमुना को साफ किया जाएगा.

-सरकारी अस्पतालों में सुविधा बढाई जाएगी.

-डॉक्टरों को सम्मान और सुरक्षा उपलब्ध कराया जाएगा.

-दिल्ली के गांवों को मेट्रो और बसों से जोड़ा जाएगा

-गांवों में जहां जमीन मिलेगी वहां कॉलेज खोले जायेंगे

-टैक्स की दर घटायेंगे

-वकीलों के लिए स्वास्थय और हाउसिंग सुविधा दी जाएगी

-व्यापारियों को मान सम्मान दिया जाएगा

-ठेके पर काम करने वालों को पक्का किया जाएगा

-दिल्ली में वैट का रेट सबसे कम किया जाएगा

-सिख दंगों की एसआइटी से जांच करायी जाएगी.

-झुग्‍गी झोपड़ी के जगह गरीबों को साफ सुथरा पक्‍का मकानदिया जाएगा.

-अन-ऑथेराइज कॉलोनी में सीवेज, पानी, स्‍ट्रीट लाइट, सड़कों की मरम्‍मत और नक्‍शा जल्‍द पास होगा.

-900 हेल्थ सेंटर खोले जायेंगे

– 1984 दंगों के गुनहगारों पर कार्यवाही की जाएगी. एसआईटी का गठन होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel