22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘त्रिशंकु’ दिल्ली पर 10000 करोड़ का सट्टा!

नयी दिल्ली : ‘आप’ की सभाओं में भीड़ और भाजपा के 150 बड़े नेताओं की फौज उतरने के बाद भी सट्टा बाजार असमंजस में है. यह ‘त्रिशंकु’ विधानसभा के संकेत दे रहा है. इस पर सट्टा भी खूब लग रहा है. अकेले दिल्ली में 1,000 करोड़ व देश में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक सट्टा […]

नयी दिल्ली : ‘आप’ की सभाओं में भीड़ और भाजपा के 150 बड़े नेताओं की फौज उतरने के बाद भी सट्टा बाजार असमंजस में है. यह ‘त्रिशंकु’ विधानसभा के संकेत दे रहा है. इस पर सट्टा भी खूब लग रहा है. अकेले दिल्ली में 1,000 करोड़ व देश में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक सट्टा लग चुका है. एक अनुमान के मुताबिक, ‘आप’ अपनी आधी सीटें हार रही है, तो किरण बेदी को सीएम प्रोजेक्ट करने और टिकट बंटवारे से नाराज भाजपाइयों ने 18 सीटों पर हार की ‘सुपारी’ दे रखी है.

मुकाबला दिलचस्प :
उत्तर-पूर्वी दिल्ली की शाहदरा सीट पर दिलचस्प मुकाबला है. यहां भाजपा-अकाली दल के पिछले विधायक जितेंद्र शंटी और उनकी पार्षद बहन प्रीति आमने-सामने हैं. कांग्रेस के नरेंद्र नाथ व रामनिवास गोयल ‘आप’ के प्रत्याशी हैं. भाजपा समर्थक सटोरिये भाई को फायदे का अनुमान लगा रहे हैं.

भाजपा की कोशिशों का मिला-जुला असर : चुनाव को किरण बनाम केजरीवाल बनाने की भाजपा की कोशिशों का बाजार में मिला-जुला असर है. महिलाओं का वोट भाजपा को ज्यादा मिलने की उम्मीद है, लेकिन बेदी की वजह से काफी वोट खराब भी हो सकते हैं. भाजपा को बहुमत (36 सीट) पर बराबर के भाव से दावं लगे हैं. 42 सीटों तक पर दावं हैं, लेकिन भाव ज्यादा है.

यहां भाजपा को भाव नहीं

सदर बाजार, चांदनी चौक, बल्ली मारन, मटिया महल, मॉडल टाउन , करावल नगर और गोकुलपुर.

यहां है फाइट

सीलमपुर, मुस्तफाबाद, बाबरपुर, आदर्श नगर, रोहतास नगर, सीमापुरी, शकूर बस्ती, तीमारपुर, वजीरपुर, शालीमार बाग व उत्तम नगर.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel