23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वॉट्सऐप वीडियो मामला : दुष्कर्मियों को पकड़ने की मुहिम छेड़ने वाली सुनीता कृष्णन की कार पर क्यों हुआ हमला?

नयी दिल्ली : हैदराबाद की महिला अधिकार कार्यकर्ता सुनीता कृष्णन पर हमला हुआ है. उन्होंने दावा किया कि उन पर हमला आरोपियों को पकड़ने की मुहिम के बाद हुआ और इससे साफ है कि वह सही रास्ते पर है.वॉट्सऐप पर एक महिला के साथ गैंगरेप का वीडियो खूब शेयर किया गया. इस वीडियो को महिला […]

नयी दिल्ली : हैदराबाद की महिला अधिकार कार्यकर्ता सुनीता कृष्णन पर हमला हुआ है. उन्होंने दावा किया कि उन पर हमला आरोपियों को पकड़ने की मुहिम के बाद हुआ और इससे साफ है कि वह सही रास्ते पर है.वॉट्सऐप पर एक महिला के साथ गैंगरेप का वीडियो खूब शेयर किया गया. इस वीडियो को महिला के साथ बलात्कार करने वाले युवकों ने बनाया और अपने दोस्तों के साथ वाट्सऐप पर शेयर किया. अब यही शेयर किया वीडियो इनके लिए खतरा साबित हो गया है. इस वीडियो में बलात्कारियों को चेहरे साफ नजर आ रहे हैं.

http://t.co/A4XsGJnDwd

इन आरोपियों को पकड़ने की मुहिम छेड़ी है हैदराबाद की महिला अधिकार कार्यकर्ता सुनीता कृष्णन ने उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर इन आरोपियों के विषय में कोई भी जानकारी मिले तो उनकतक पहुंचाये इसके लिए उन्होंने अपना ईमेल पता और फेसबुक का लिंक भी लोगों से साझा किया है.

वीडियो में महिला खुद को छोड़ने के लिए उनसे गुहार लगाती रही लेकिन पांचों युवक हंसते हुए उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश करते रहे.इस वीडियो को लगभग छह महीने पुराना बताया जा रहा है. सुनीता ने इस वीडियो पर जानकारी देते हुए कहा, जब मुझे वाट्सऐप से यह वीडियो मिला तो मैं इस पूरा नहीं देख पायी और अपने पति से इस वीडियो को एडिट करके आरोपियों का चेहरा साफ करने का कहा. उन्होंने कहा कि इस वीडियो को देखने के बाद उनके साथ हुए घटना की याद ताजा हो गयी.

सुनीता ने गुरुवार को यह विडियो यूट्यूब पर डाल दिया और रेपिस्टों को सजा दिलाने के लिए नैशनल कैंपेन भी शुरू किया है. हालांकि यूट्यूब ने उनके वीडियो को आपत्तीजनक पाते हुए उसे हटा दिया. उन्होंने टि्वटर पर भी लोगों से अपील की इन आरोपियों को सजा दिलाने में उनकी मदद करें.

इस ई-मेल आईडी- [email protected] पर जानकारी देने को कहा है या उनके फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/sunitha.krishnan.33

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel