जम्मू: कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद जम्मू कश्मीर से राज्यसभा के लिए आज दोबारा चुन लिए गए, जबकि पीडीपी को दो सीटें मिली है. वहीं, राज्य में भाजपा को एक सीट मिली हैं.
आजाद कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के संयुक्त उम्मीदवार थे. पीडीपी के फय्याज अहमद मीर और नजीर अहमद लावे जबकि भाजपा के शमशेर सिंह मनहास इस चुनाव में विजेता घोषित किए गए.
भाजपा-पीडीपी और नेकां-कांग्रेस ने सीट बंटवारा समझौते के तहत अलग अलग चुनाव लडा था.87 सदस्यीय विधानसभा में पीडीपी के 28 विधायक हैं और सबसे बडी पार्टी है जबकि भाजपा के पास 25 सीटें हैं. नेकां और कांग्रेस के क्रमश: 15 और 12 विधायक हैं.