23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा-कांग्रेस पर चला केजरीवाल का झाडू

नयी दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में इतिहास रचते हुए आम आदमी पार्टी जबर्दस्त जीत के साथ राष्ट्रीय राजधानी में एक बार फिर से गद्दीनशीं होने का रास्ता साफ कर लिया है. 70 सदस्यीय विधानसभा में सभी सीटों के चुनाव परिणाम आ गये हैं. आप ने 67 सीटों पर विजय के साथ इतिहास रच दिया है. […]

नयी दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में इतिहास रचते हुए आम आदमी पार्टी जबर्दस्त जीत के साथ राष्ट्रीय राजधानी में एक बार फिर से गद्दीनशीं होने का रास्ता साफ कर लिया है. 70 सदस्यीय विधानसभा में सभी सीटों के चुनाव परिणाम आ गये हैं. आप ने 67 सीटों पर विजय के साथ इतिहास रच दिया है. भाजपा पांच का आंकडा भी नहीं छू पायी और यह तीन सीट पर सिमट गयी. कांग्रेस का तो सूपडा ही साफ हो गया है.

दिल्ली में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी आगे की रणनीति में जुट गयी है. आज शाम केजरीवाल की विधायकों के साथ बैठक होगी. 14 फरवरी को रामलीला मैदान में केजरीवाल शपथ ग्रहण करेंगे.

पार्टी के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आप नेता योगेन्द्र यादव ने कहा, ‘‘ निचले तबके के लोगों ने ही नहीं, बल्कि मध्यम वर्ग के लोगों ने आप के पक्ष में वोट दिया. ऐसा लगता है कि नरेन्द्र मोदी का रथ रुकता दिख रहा है.’’ आम आदमी पार्टी के ऐतिहासिक जीत की ओर बढने के बीच भाजपा ने आज कहा कि चुनाव अरविंद केजरीवाल पर रायशुमारी थी और इसे केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के कामकाज के प्रतिबिंब के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए.भाजपा प्रवक्ता जी वी एन नरसिम्हा राव ने कहा कि चुनाव में स्थानीय मुद्दे प्रभावी रहे.

यह पूछे जाने पर कि क्या यह मोदी के कामकाज पर जनमत संग्रह था, उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इस रुप में नहीं देखता.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यह चुनाव अरविंद केजरीवाल पर जनमत संग्रह था. दिल्ली के लोगों ने इसे इस रुप में देखा. मैं समझता हूं कि लोगों ने निश्चित तौर पर केजरीवाल को वोट दिया. यह 49 दिनों के आप के कामकाज पर जनमत संग्रह था. लोगों ने महसूस किया कि उन्हें एक मौका दिया जाना चाहिए.’’ दिल्ली चुनाव नतीजों पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि दिल्ली का चुनाव परिणाम देश की राजनीतिक स्थिति में निर्णायक मोड होगा.

दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के ठीक एक साल बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल 14 फरवरी को रामलीला मैदान में एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.दिल्ली विधानसभा चुनावों में पार्टी की शानदार जीत के बाद आप नेता आशुतोष ने कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल 14 फरवरी को रामलीला मैदान में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.’’ केजरीवाल ने प्रतिष्ठित नई दिल्ली सीट पर भाजपा की नुपुर शर्मा को करारी शिकस्त देते हुए 31,583 वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की है.

वर्ष 2013 के विधानसभा चुनावों में एक नई पार्टी के तौर पर उभरी आप ने कांग्रेस को तीसरे स्थान पर धकेलकर एक हैरतअंगेज कारनामा अंजाम दिया था. भाजपा सबसे बडी पार्टी के रुप में उभरी थी. केजरीवाल ने दिल्ली के सातवें मुख्यमंत्री के रुप में 28 दिसंबर को ऐतिहासिक रामलीला मैदान में सार्वजनिक रुप से शपथ ली थी. यह वही रामलीला मैदान है, जो लोकपाल आंदोलन का आयोजन स्थल बना था.

केजरीवाल ने 2013 के विधानसभा चुनाव में दिल्ली की तीन बार की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को उनके ही गढ में 25,864 वोटों के भारी अंतर से हराया था.केजरीवाल ने भ्रष्टाचार-विरोधी जनलोकपाल विधेयक को भाजपा एवं कांग्रेस द्वारा बाधित किए जाने पर, 49 दिन सत्ता में रहने के बाद, पिछले साल 14 फरवरी को ही इस्तीफा दे दिया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel