22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नरेंद्र भाई यू- टर्न लेते रहिए जनता देख रही हैः दिग्विजय

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राकांपा प्रमुख शरद पवार के साथ हालिया मैत्री पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि यह मोदी द्वारा लिया गया ‘‘एक और यू-टर्न’’ है, जो कि कुछ ही समय पहले राकांपा को ‘‘नेचुरली करप्ट पार्टी’’ कह चुके हैं. दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा, […]

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राकांपा प्रमुख शरद पवार के साथ हालिया मैत्री पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि यह मोदी द्वारा लिया गया ‘‘एक और यू-टर्न’’ है, जो कि कुछ ही समय पहले राकांपा को ‘‘नेचुरली करप्ट पार्टी’’ कह चुके हैं.

दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘एनसीपी ‘नेचुरली करप्ट पार्टी’ अब मोदी के लिए ‘नॉट सो करप्ट पार्टी’ (ज्यादा भ्रष्ट पार्टी नहीं) बन चुकी है. एक और यू टर्न. नरेंद्र भाई ऐसे यू-टर्न लेते रहते हैं.’’ मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र के बारामती में पवार के साथ मंच साझा किया था. इसके साथ ही पिछले साल के तीखे चुनाव प्रचार के बाद भाजपा और राकांपा के बीच रिश्तों में गर्माहट आने के कयास शुरु हो गए.

NCP "Naturally Corrupt Party" becomes Not So Corrupt Party for Modi ! Another U Turn ! लगे रहो नरेंद्र भाई यू टर्न करते रहो जनता देख रही है

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल महाराष्ट्र चुनावों के दौरान पवार पर हमला बोलते हुए राकांपा (एनसीपी) को ‘नेचुरली करप्ट पार्टी’ बताया था. प्रधानमंत्री के हालिया दौरे से एक नई मैत्री की शुरुआत हो गई, जहां प्रधानमंत्री एक अलग ही धुन छेडते नजर आ रहे थे. पवार को एक अनुभवी नेता बताते हुए मोदी ने कहा था, ‘‘मैं एक माह में दो से ज्यादा बार शरद पवार से बात करता हूं. शरद पवार ने हमेशा किसानों की परेशानियों के बारे में सोचा है.’’
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel