26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा के तीन दिग्गजों का राष्ट्रपति ने किया उल्लेख

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज संसद के बजट सत्र के संयुक्त अधिवेशन में दिये गए अपने अभिभाषण में भाजपा के जुडे तीन दिग्गज नेताओं श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उद्धृत किया. राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण की शुरुआत में ही डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का उल्लेख […]

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज संसद के बजट सत्र के संयुक्त अधिवेशन में दिये गए अपने अभिभाषण में भाजपा के जुडे तीन दिग्गज नेताओं श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उद्धृत किया.

राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण की शुरुआत में ही डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘ डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था, ‘ भारत की सबसे बडी शक्ति इसकी समृद्ध आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत है’. ’’ उन्होंने कहा कि हमारी सभ्यता का मूल मंत्र सर्वजन हिताय अर्थात सबकी भलायी है.

अपने अभिभाषण के तीसरे पैरा में राष्ट्रपति ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय का उल्लेख करते हुए कहा , ‘‘ उन्होंने हर व्यक्ति के समग्र विकास पर बल दिया था.. ‘एकात्मक मानवता दर्शन (एकीकृत मानवतावाद). मेरी सरकार समाज के गरीब, कमजोर और लाभ वंचित वर्गो के कल्याण के प्रति वचनबद्ध है.’’
अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक समुदाय के लिए चलायी जा रही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते समय राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि ‘गरीबी के अनेक दुष्प्रभाव हैं. अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने के अलावा यह हमारे लोकतंत्र को भी कमजोर बनाती है’.वाजपेयी के इस उद्धरण के फौरन बाद मुखर्जी ने कहा, ‘‘ समाज के अत्यंत संवेदनशील एवं वंचित वर्गो के सर्वाधिक गरीब तबके को साथ लेते हुए सबका समेकित विकास मेरी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.’’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel