23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीमापुर में हालात सामान्य, तीन दिन बाद कर्फ्यू हटा

कोहिमा/दीमापुर : नागालैंड के दीमापुर में बलात्कार के आरोपी व्यक्ति की भीड़ द्वारा पिछले गुरुवार को की गई हत्या के बाद दीमापुर में आज हालात सामान्य हो रहा है.शहर से कर्फ्यू हटा दिया गया है और तीन दिन बाद फिर से बाजार खुले. दीमापुर के अतिरिक्त एसपी काखेटू ने बताया कि घटना के संबंध में […]

कोहिमा/दीमापुर : नागालैंड के दीमापुर में बलात्कार के आरोपी व्यक्ति की भीड़ द्वारा पिछले गुरुवार को की गई हत्या के बाद दीमापुर में आज हालात सामान्य हो रहा है.शहर से कर्फ्यू हटा दिया गया है और तीन दिन बाद फिर से बाजार खुले. दीमापुर के अतिरिक्त एसपी काखेटू ने बताया कि घटना के संबंध में गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों की संख्या आज 43 हो गई है. वहीं सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा के आदेश जारी रहेंगे. उन्होंने कहा कि और गिरफ्तारियां की जा रही हैं और इस घटना में शामिल सभी को पुलिस पकड़ने में जुटी हुई है.

एएसपी ने बताया कि कर्फ्यू कल लगाया गया था और सुबह छह से दोपहर 12 बजे तक कर्फ्यू में राहत दी गई थी और दोबारा से कर्फ्यू नहीं लगाया गया है. उन्होंने कहा कि एहतियाती उपायों के तहत दीमापुर पुलिस ने सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से आज दोपहर के बाद अपनी दुकानों को बंद रखने के लिए कहा गया है. डीआईजी (एनएपी रेंज) लिरेमो लोथा ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है.
कारोबारी गतिविधियां आज फिर से बहाल हुईं और तीन दिन बाद बाजार खुले. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दीमापुर में बलात्कार के आरोपी की हत्या से संबंधित वीडियो के इंटरनेट पर छाने के बाद शनिवार की रात से राज्य में इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर रोक लगा दी गयी थी जो आज शाम छह बजे तक जारी रहेगी.
दीमापुर में एक महिला से बलात्कार के आरोपी सैयद फरीद खान को 24 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था और उसी दिन उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. पांच मार्च को भीड ने आरोपी को दीमापुर केंद्रीय जेल तोड़कर बाहर निकाला, उसे निर्वस्त्र किया, उसे पीटा, उसे पत्थर मारे और उसे सात किलोमीटर तक घसीटकर दीमापुर शहर के मध्य में ले आए.
उसकी रास्ते में ही मौत होगयी, जिसके बाद भीड़ ने उसका शव एक घंटा घर पर लटका दिया. कल बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसे असम में उसके पैतृक गांव करीमगंज जिले में दफना दिया गया. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) अखेतो सीमा ने कल बताया था कि आरंभिक चिकित्सकीय रिपोर्ट में पीडिता के साथ बलात्कार की पुष्टि हुई थी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel