23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनिया और केंद्रीय मंत्रियों पर एनडीएमसी का बिजली और पानी बिल बकाया

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एच डी देवेगौडा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, नजमा हेपतुल्ला और राम विलास पासवान उन 300 से अधिक सांसदों में शामिल हैं जो बिजली पानी के बिल बकाया रहने को लेकर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद :एनडीएमसी: के उल्लंघनकर्ताओं की सूची में शामिल हैं. परिषद ने […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एच डी देवेगौडा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, नजमा हेपतुल्ला और राम विलास पासवान उन 300 से अधिक सांसदों में शामिल हैं जो बिजली पानी के बिल बकाया रहने को लेकर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद :एनडीएमसी: के उल्लंघनकर्ताओं की सूची में शामिल हैं. परिषद ने बिजली एवं पानी के बिल बकाया रहने को लेकर उल्लंघनकर्ताओं की सूची जारी की है जिसमें पूर्व मंत्री जयनारायण प्रसाद निषाद, लालकृष्ण आडवाणी, दिग्विजय सिंह और जगदीश टाईटलर के नाम भी हैं.

इस सूची में दिसंबर 2014 तक बिल का भुगतान नहीं करने वालों के नाम हैं जिनमें लोकसभा के 166 और राज्यसभा के 151 सदस्य शामिल हैं. निशाद, देवेगौडा और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव इस सूची में शीर्ष पर हैं जिन पर लाखों रुपये का बिल बकाया है. निशाद पर एनडीएमसी का 18.47 लाख रुपये, देवेगौडा पर 1.49 लाख रुपये और राव पर 1.27 लाख रुपये बकाया है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर 22,934 रुपये बकाया है जबकि सोनिया गांधी और जयराम रमेश पर क्रमश: 193.68 और 206 रुपये बकाया है. दिग्विजय सिंह को 25,484 रुपए, जगदंबिका पाल को 30,953 रुपये, पासवान को 49,464 रुपये, शशि थरुर को 7,374 रुपए और आडवाणी को अब 3311 रुपये का भुगतान करना है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एवं नजमा हेपतुल्ला पर क्रमश: 12934 रुपये और 1637 रुपये बकाया है.

अमर सिंह, मोतीलाल वोहरा, राजपाल सिंह सैनी, पलवई गोवर्धन रेड्डी और बिरेंदर सिंह पर एनडीएमसी का क्रमश: 1.47 लाख रुपये, 1.31 लाख रुपये, 76हजार 934 और 68 हजार 134 रुपये बकाया हैं. एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘एनडीएमसी ने लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों के बकाये के भुगतान के लिए केंद्रीय लोकनिर्माण विभाग और आवास समितियों को लिखा है. संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्ति का बिजली पानी बिल सीपीडब्ल्यूडी भरता है जबकि सांसदों के निवासों का पानी एवं बिजली बिल उनकी तनख्वाह से काटा जाता है. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने बकाये की याद दिलाते हुए पहले भी नोटिस भेजे हैं.’’ हालांकि अधिकारी ने इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि यदि बकाये का भुगतान नहीं किया जाता है तो क्या, उल्लंघनकर्ताओं के बिजली एवं पानी के कनेक्शटन काट दिए जाने जैसी कार्रवाई पर परिषद विचार कर रही है.

एनडीएमसी ने लोकसभा के 859 पूर्व सदस्यों की भी सूची जारी की है जिन पर अब भी पानी-बिजली के बिल बकाया है. इस सूची में शीर्ष पर कांग्रेस नेता जगदीश टाईटलर हैं जिन पर 16.97 लाख रुपये बकाया है. बी जी जलवाली, शिवप्रताप मिश्र और हाजी गुलाम मोहम्मद खान पर क्रमश: 7.67 लाख रुपये, 6.27 लाख रुपये और 5.40 लाख रुपये बकाया है. एनडीएमसी क्षेत्र शहर के शीर्षस्थ लोगों का आवास है. यहां केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों के बंगले हैं तथा कई शीर्ष उद्योगपति भी यहां रहते हैं. संसद भवन, सभी मंत्रालयों के भवन, उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों, वरिष्ठ नौकरशाहों और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के निवास भी यहां हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel