22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज राजस्थान दौरे पर

जयपुर : कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी राज्य में पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने एवं प्रभावितों से जानकारी लेने के लिए आज राजस्थान आयेगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के अनुसार सोनिया गांधी दिल्ली से वायुयान से रवाना होकर झालावाड हवाई पट्टी पहुँचकर झालावाड से हेलीकॉप्टर […]

जयपुर : कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी राज्य में पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने एवं प्रभावितों से जानकारी लेने के लिए आज राजस्थान आयेगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के अनुसार सोनिया गांधी दिल्ली से वायुयान से रवाना होकर झालावाड हवाई पट्टी पहुँचकर झालावाड से हेलीकॉप्टर द्वारा कोटा एयरपोर्ट पर पहुंचेगी.

उन्होंने बताया कि सोनिया गांधी सडक मार्ग द्वारा कोटा जिले की पंचायत समिति सुल्तानपुर के ग्राम दरबीजी तथा लाडपुरा तहसील के ग्राम मोरपा में अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर स्थानीय किसानों से मिलकर फसलों के बारे में जानकारी लेंगी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शनिवार को हरियाणा भी जायेंगीं जहां वह उन किसानों से मिलेंगी जिनकी फसलें बेमौसम बरसात और ओलों के कारण बर्बाद हो गयी हैं. हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की नेता किरन चौधरी ने बताया कि सोनिया रोहतक, झज्जर और रेवाड़ी जिलों सहित प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण करेंगी.

हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की नेता किरन चौधरी ने आज बताया कि सोनिया रोहतक, झज्जर और रेवाडी जिलों सहित प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण करेंगी. चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘राज्य के विभिन्न भागों में हुए बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि के कारण किसानों को हुए नुकसान पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चिंतित हैं.’’

इस महीने की शुरुआत में हुई भारी बारिश से फसलों को पहुंचे नुकसान से जूझ रहे किसानों की समस्याओं को 16 मार्च को हुई बारिश ने और बढा दिया. हरियाणा सरकार का कहना है कि भारी बारिश और ओलावृष्टि से गेंहू के फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel