23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुपम खेर ने कश्मीरी पंडितों के लिए केंद्र के समग्र टाउनशिप प्रस्ताव का किया समर्थन

नयी दिल्ली: कश्मीरी पंडितों के लिए समग्र टाउनशिप के केंद्र के प्रस्ताव के समर्थन में आगे आते हुए मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने आज सरकार से इस विस्थापित समुदाय को बसाने के लिए कश्मीर घाटी में पहला स्मार्ट सिटी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि ‘होमलैंड’ अपने आप में इस प्रवासी समुदाय का हक […]

नयी दिल्ली: कश्मीरी पंडितों के लिए समग्र टाउनशिप के केंद्र के प्रस्ताव के समर्थन में आगे आते हुए मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने आज सरकार से इस विस्थापित समुदाय को बसाने के लिए कश्मीर घाटी में पहला स्मार्ट सिटी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि ‘होमलैंड’ अपने आप में इस प्रवासी समुदाय का हक है जो देश में अल्पसंख्यक बनकर रह गया है. उन्होंने इस योजना का विरोध करने पर अलगाववादियों की आलोचना की.

खेर ने कहा कि यह परियोजना 10 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में और चयनित क्षेत्र में विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे के निर्माण के साथ शुरु किया जा सकता है जो देश के लिए आदर्श हो सकता है.उन्होंने कहा, ‘‘पहला स्मार्ट सिटी कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के लिए हो. चूंकि जो लोग वहां बसेंगे, शुरु के चरण में कश्मीरी हिंदु हो सकते हैं लेकिन किसी को भी वहां ठहरने की इजाजत होगी.’’उन्होंने कहा, ‘‘ज्यादातर पंडित शिक्षित पेशेवर हैं जो वहां बसेंगे.
मैं नहीं जानता कि पृथक बस्ती शब्द किसने गढा लेकिन अवश्य ही रुग्न मानसिकता वाले ने गढा होगा. पृथक बस्ती और उसी स्थान पर आने और बसने के लिए कहे जाने के बीच अंतर है.’’ जब खेर से पूछा गया कि क्या वह स्मार्ट सिटी केवल पंडितों के लिए चिह्नि हो, उन्होंने कहा, ‘‘शुरु में कश्मीरी पंडितों को वहां बसना चाहिए. बाद में अन्य लोग भी आ सकते हैं. हम घाटी में मुसलमानों के खिलाफ नहीं हैं.’’
खुद कश्मीरी पंडित खेर ने कहा कि पंडित अपने मूल स्थानों पर नहीं लौट सके क्योंकि वे वहां सुरक्षित महसूस नहीं करते थे और उनकी ज्यादातर संपत्तियों पर कब्जा कर लिया गया है, हडप ली गयी या लोगों को औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर होना पडा.
उन्होंने कहा, ‘‘तीन फीसदी के लिए उन 97 फीसदी के साथ घुल-मिल जाना संभव नहीं होगा जिन्होंने हमें खदेड दिया और आप उस इलाके में नहीं जा सकते जहां आपके पुराने जख्म हैं. यह हिंदु मुस्लिम मुद्दा नहीं है.’’ उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह महज मांग नहीं है. यह हमारा अधिकार है और यह बिल्कुल उचित वक्त है कि प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री एक प्रस्ताव लेकर सामने आए हैं. उन्हें इस योजना पर आगे बढना चाहिए. पांच छह लोग उसे बंधक नहीं बना सकते. ’’ इस संवाददाता सम्मेलन का आयोजन प्रवासी कश्मीरी पंडितों के लिए काम करने वाले ‘रुट्स इन कश्मीर’ नामक संगठन ने किया.
कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए गंभीर प्रयास करने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं महसूस करता हूं कि प्रधानमंत्री का इरादा सही है. लेकिन उसमें वक्त लगेगा. यदि इरादा सही है तो चीजें हो सकती हैं. ’’ अलगाववादियों को निशाने पर लेते हुए खेर ने कहा, ‘‘अलगाववादी हैं कौन? वे निर्वाचित सदस्य नहीं हैं. कैमरों ने उन्हें कुछ लोगों का मसीहा बना रखा है. कश्मीर के युवकों को रोजगार, बुनियादी ढांचे की जरुरत है. पांच छह लोग उसे बंधक नहीं बना सकते.’’
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel