22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आशुतोष ने की योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की आलोचना

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के असंतुष्ट नेताओं योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण पर हमला बोलते हुए पार्टी के आशुतोष ने दोनों पर ‘साजिश’ करके अरविन्द केजरीवाल को राष्ट्रीय संयोजक के पद से हटाने की कोशिश करने का आरोप लगाया. आशुतोष ने संकेत दिया कि संयोजक बनने की यादव की आकांक्षा के कारण उन्हें […]

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के असंतुष्ट नेताओं योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण पर हमला बोलते हुए पार्टी के आशुतोष ने दोनों पर ‘साजिश’ करके अरविन्द केजरीवाल को राष्ट्रीय संयोजक के पद से हटाने की कोशिश करने का आरोप लगाया. आशुतोष ने संकेत दिया कि संयोजक बनने की यादव की आकांक्षा के कारण उन्हें पार्टी के शीर्ष पैनलों से बाहर जाना पडा.

उन्होंने यादव और भूषण पर ‘जानबूझकर या अनजाने’ में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मदद करने का आरोप लगाया. आशुतोष ने आरोप लगाया कि 28 फरवरी को हुयी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बाउंसरों की उपस्थिति के बारे में दोनों नेताओं ने झूठ बोला था. इसी बैठक में प्रस्ताव पारित कर यादव और भूषण को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हटाया गया.

उन्होंने सीएनएन-आइबीएन से कहा, ‘कभी-कभी आकांक्षा खतरनाक भूल बन जाती है. जब सभी समान लोग साथ-साथ चलते हैं, और उनमें से सिर्फ एक आगे निकल जाता है तो बाकि लोग पिछडा हुआ महसूस करने लगते हैं. यह मानसिक समस्या है.’

उन्होंने कहा, ‘इतिहास न्याय करेगा कि उन्होंने पार्टी के साथ क्या किया है. मैंने उनसे कभी अरविन्द केजरीवाल को राष्ट्रीय संयोजक पद से हटाने का षड्यंत्र करने की आशा नहीं की थी. यह सिर्फ अहं की लडाई है.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel