22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस ने स्मृति को मोदी की चापलूस बताया

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज राहुल गांधी पर हमले का जवाब देते हुए स्मृति ईरानी पर पलटवार किया और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चापलूसी के कारण स्मृति के पास अपने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के लिए समय नहीं बचता. एआईसीसी महासचिव अंबिका सोनी ने एआईसीसी के संवाददाता सम्मेलन में कहा, वह […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज राहुल गांधी पर हमले का जवाब देते हुए स्मृति ईरानी पर पलटवार किया और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चापलूसी के कारण स्मृति के पास अपने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के लिए समय नहीं बचता.

एआईसीसी महासचिव अंबिका सोनी ने एआईसीसी के संवाददाता सम्मेलन में कहा, वह अमेठी जा रही हैं और मोदी की चापलूसी करने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ कडे बयान दे रही हैं. इसलिए उन्हें मंत्रालय चलाने का समय नहीं मिल पा रहा. उन्‍होंने आरोप लगाया कि आईआईटी और आईआईएम के निदेशकों का बहुत शोषण हो रहा है और आईआईटी चेन्नई में विवाद हुआ है.

अंबिका ने कहा, अन्य को प्रमाणपत्र देने के बजाय, उन्हें इस बात पर गौर करना चाहिए कि उनके मंत्रालय के तहत संस्थान कैसे चल रहे हैं. एनएसयूआई प्रमुख रोजी एम जॉन ने कहा कि एचआरडी मंत्री ने अपने मंत्रालय का मजाक बनाया है और उनका कैबिनेट पद खतरे में है. उन्‍होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी पर निशाना साधना उनकी केवल खुद को बचाए रखने की रणनीति है.

राहुल को बहस की चुनौती देने के लिए स्मृति पर निशाना साधते हुए एनएसयूआई प्रमुख ने उनकी शैक्षिक योग्यता का मुददा उठाते हुए कहा कि इस पर ध्यान देते हुए उन्‍हें एक बच्चे से बहस करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी को विभिन्न शिक्षाविदों, कुलपतियों, शिक्षक समुदाय से कडे विरोध का सामना करना पड रहा है.

उन्‍होंने एचआरडी मंत्रालय का मजाक बनाया है जिसके कारण उनका कैबिनेट पद खतरे में है. काम नहीं करने पर उन्हें भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर किया गया. इससे साफ है कि राहुल पर हमला उनकी खुद को बचाए रखने की, खास कर प्रधानमंत्री को खुश करने की रणनीति है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel