23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लू से आंध्रप्रदेश में 41 और लोगों की मौत, देश भर में मरने वालों की संख्या 2248

नयी दिल्ली : देश के ज्यादातर हिस्सों में चिलचिलाती गर्मी का प्रकोप जारी है और लू से पिछले चौबीस घंटों में आंध्रप्रदेश में और 41 लोगों की मौत होने के साथ ही देश भर में लू लगने से मरने वालों की संख्या बढकर 2248 हो गयी है. आंध्रप्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, पिछले […]

नयी दिल्ली : देश के ज्यादातर हिस्सों में चिलचिलाती गर्मी का प्रकोप जारी है और लू से पिछले चौबीस घंटों में आंध्रप्रदेश में और 41 लोगों की मौत होने के साथ ही देश भर में लू लगने से मरने वालों की संख्या बढकर 2248 हो गयी है. आंध्रप्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में प्रदेश के विभिन्न भागों से और 41 लोगों के मरने की सूचना है. लू लगने से राज्य में अभी तक 1677 लोगों की मौत हुई है. कल तक प्रदेश में मरने वालों की संख्या 1636 थी.

पडोसी राज्य तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में मरने वालों की संख्या अभी तक उपलब्ध नहीं है. 30 मई तक प्रदेश में लू लगने से 541 लोगों की मौत हुई थी. नागपुर आज भी 47.1 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे गर्म स्थान रहा. दूसरे स्थान पर 46.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ उत्तरप्रदेश का बांदा रहा. ओडिशा में लू लगने से मरने वालों की संख्या आज भी 21 बनी रही. हालांकि विशेष राहत आयुक्त कार्यालय को अभी तक कथित रूप से लू लगने से 115 लोगों के मरने की सूचना मिली है.

सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, विशेष राहत आयुक्त कार्यालय को मिली सूचना की जांच की जा रही है. लू लगने से गुजरात में अभी तक सात लोगों के मरने जबकि राजधानी दिल्ली में दो लोगों के मरने की सूचना है. ओडिशा में हालांकि पारा थोडा नीचे गिरने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अंगुल, ढेंकनाल और क्योंझर जिलों के अलावा दक्षिण ओडिशा में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है या गरज के साथ छींटे पड सकते हैं.

ओडिशा के तटवर्ती क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने की संभावना है. राजधानी दिल्ली में आज तापमान सामान्य स्थिति में पहुंचने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली. आज का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के लिए सामान्य है. मौसम विभाग के अनुसार, कल राजधानी दिल्ली में तेज हवांए चलने के कारण लोगों को कुछ राहत मिल सकती है. उत्तरप्रदेश में मौसम के कडे तेवर का आलम यह है कि सूबे के लगभग सभी मण्डलों में पारा सामान्य के स्तर से काफी उपर निकल गया है और झुलसाने वाली गर्मी से लोग हलकान हैं.

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के इलाहाबाद, लखनउ, बरेली, झांसी तथा आगरा में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी अधिक दर्ज किया गया जबकि वाराणसी, कानपुर, मुरादाबाद तथा मेरठ में भी पारा सामान्य से ज्यादा रहा. प्रदेश में आज इलाहाबाद राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री ज्यादा था.

इसके अलावा बांदा में अधिकतम 46.4 डिग्री, हमीरपुर में 45.2 डिग्री, फतेहगढ तथा झांसी में 44.8 डिग्री, फुरसतगंज में 44.4 डिग्री तथा चुर्क में 44.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से दो से चार डिग्री ज्यादा था. अगले 24 घंटे के दौरान भी प्रदेश में कई स्थानों पर भीषण गर्मी जारी रहने के आसार हैं. राज्य के कुछ पश्चिमी स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की सम्भावना है.

हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में आज हल्की बारिश हुई जिससे तापमान कुछ कम हो गया. चंडीगढ में भी बारिश हुई जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली. दोनों राज्यों में अंबाला, मोहाली, कुरुक्षेत्र और रोपड ऐसे स्थान हैं जहां हल्की बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक दोनों राज्यों में कल भी कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel