22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण दिवस पर ”कदंब” का पौधा लगाया कहा, अपने लगाये वृक्षों पर करें गर्व

नयी दिल्ली : विश्‍व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने सरकारी निवास 7, रेसकोर्स रोड के लॉन में कदम्ब का एक पौधा लगाया है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर रखना ही धरती पर प्रलयकारी स्थिति से बचने का उपाय है. उन्होंने आने वाली वर्षा […]

नयी दिल्ली : विश्‍व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने सरकारी निवास 7, रेसकोर्स रोड के लॉन में कदम्ब का एक पौधा लगाया है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर रखना ही धरती पर प्रलयकारी स्थिति से बचने का उपाय है. उन्होंने आने वाली वर्षा ऋतु में प्रत्येक परिवार से एक पेड लगाने का आग्रह किया.

उन्होंने कहा कि जैसे हम सांसारिक वस्तुओं को धारण करने में गर्व महसूस करते हैं, वैसे ही हमें परिवार द्वारा लगाये गये वृक्षों के लिए भी गर्व होना चाहिए. प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर रखना ही धरती पर प्रलयकारी स्थिति से बचने का एकमात्र उपाय है.

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने पौधे के निकट एक परंपरागत मटका भी रखा, जो जल संरक्षण का पारंपरिक तरीका है. इससे पौधे को नियमित जल आपूर्ति भी सुनिश्चित होती है. कदंब का पौधा लगाने के अवसर पर प्रधानमंत्री ने कवि सुभद्रा कुमारी चौहान की इन पंक्तियों का स्मरण किया ‘यह कदंब का पेड अगर मां होता यमुना तीरे. मैं भी उस पर बैठ कन्हैया बनता धीरे-धीरे.’ इस अवसर पर केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्री प्रकाश जावडेकर भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel