अहमदाबादः गुजरात सरकार ने इशरत जहां और सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामले में आरोपी एनके अमीन को पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के तौर पर बहाल कर दियाहै.
अमीन की नियुक्ति राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने की है. इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए गृह विभाग के एक अधिकारी ने बताया अमीन के निलंबन को खत्म करते हुए उसे एससीआरबी में डीएसपी नियुक्त कर दिया गया है. अमीन को उसकी खराब सेहत और समानता के आधार पर जमानत दी है. इससे पहले सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में अमीन को पहले ही जमानत मिल चुकी है.
जानिएक्या है इशरत जहां मामला
अहमदाबाद में 15 जून 2004 को एक मुठभेड में चार आतंकी मारे गए थे, जिनमें इशरत जहां नाम की एक कॉलेज जाने वाली छात्रा भी थी. उसका दूसरा साथी जावेद शेख था. दो अन्य आतंकी भी उसके साथ थे जिनके बारे में कहा जाता है कि वे पाकिस्तानी नागरिक थे.