नयी दिल्ली: भाजपा नेताओं ने देश के अलावा दुनिया भर में विभिन्न स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोहों में भाग लिया और पार्टी प्रमुख अमित शाह ने पटना में कार्यक्रम का नेतृत्व किया.
भाजपा नेताओं ने योग को मान्यता दिलाने के लिए संयुक्त राष्ट्र से प्रस्ताव पारित करवाकर विश्व स्तर पर देश की प्रतिष्ठा बढाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की.भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में योग की प्रशंसा की. इसके साथ ही उन्होंने योग को अंतरराष्ट्रीय मान्यता दिलाने के लिए किए गए प्रयासों को लेकर प्रधानमंत्री की तारीफ की.
उन्होंने कहा ,‘‘मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि मन, शरीर और आत्मा को जोडने वाला योग समूची दुनिया को भी जोडेगा.’’ शाह ने वहां लोगों से कहा, ‘‘ऐसे समय में जब सभ्यताएं एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं, वसुधैव कुटुंबकम की हमारी अवधारणा और योग लोगों को नजदीक लाएगा.’’
पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में योग समारोह में भाग लिया. सुषमा स्वराज, अरुण जेटली और नजमा हेपतुल्ला योग कार्यक्रमों में भाग लेने अमेरिका गए हुए हैं. मोदी यहां राजपथ पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और हजारों लोगों के साथ योग किया.बिहार में पार्टी नेता राधा मोहन सिंह ने मोतिहारी में योग कार्यक्रम में भाग लिया वहीं रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने गया में, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुजफ्फरपुर में और साध्वी निरंजना ज्योति ने सीतामढी में कार्यक्रम में भाग लिया.
इस बीच, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कोलकाता में योग कार्यक्रम में भाग लिया, जहां उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को नहीं मनाने के अपने रुख पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करते हुए कहा कि योग उस देश में शांति लाने में मदद करेगा.