27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

25 जुलाई को दोबारा होगा ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट : CBSE

नयी दिल्ली : अखिल भारतीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा 25 जुलाई को होगी. इस बात की घोषणा आज सीबीएसइ ने कर दी. इस वर्ष प्री मेडिकल प्रवेश परीक्षा का आयोजन एक बार हो चुका है, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने अनियमितता के आरोप के आधार पररद्द करने का आदेश दिया था. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने […]

नयी दिल्ली : अखिल भारतीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा 25 जुलाई को होगी. इस बात की घोषणा आज सीबीएसइ ने कर दी. इस वर्ष प्री मेडिकल प्रवेश परीक्षा का आयोजन एक बार हो चुका है, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने अनियमितता के आरोप के आधार पररद्द करने का आदेश दिया था.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा में हुए कथित तौर पर अनियमितता के लिए एआइपीएमटी परीक्षा को रद्द करने का आदेश दिया था और सीबीएसइ से चार सप्ताह के भीतर दोबारा परीक्षा लेने की बात कही थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अगर एक भी परीक्षार्थी अवैध रूप से लाभान्वित होता है तो इससे परीक्षा की गुणवत्ता खराब होगी. शीर्ष अदालत ने यह भी कहा था कि हम सीबीएसइ को दोषी नहीं ठहरा रहे हैं. लेकिन पिछली घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सीबीएसइ को इस बात का संज्ञान लेना चाहिए.
अदालत में सीबीएसइ ने चार सप्ताह के अंदर परीक्षा लेने में असमर्थता जतायी और 15 जून के आदेश पर दोबारा विचार करने का आग्रह किया. अदालत में सीबीएसइ ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सात परीक्षाएं एक साथ आयोजित करने के कारण बोर्ड परकाफी बोझ है. उसे एआइपीएमटी की परीक्षा आयोजित करने में कम-से-कम तीन महीने की जरूरत होगी.
बोर्ड ने कोर्ट में कहा था कि केवल 44 छात्र गलत तरीकों से फायदा उठाने में शामिल पाए गए. इसके लिए 6.3 लाख छात्रों को फिर से परीक्षा देने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता. न्यायलय ने कहा था कि बड़ा मुद्दा यह है कि परीक्षा की पवित्रता संदेह के दायरे में है. हम पूरी तरह से आश्वस्त होना चाहते हैं कि फिर से परीक्षा लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.
लेकिन आज बोर्ड ने प्री मेडिकल के परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी. अब यह परीक्षा 25 जुलाई को होगी. दोबारा आयोजित परीक्षा में 6 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के हिस्सा लेने की संभावना हैं.
शीर्ष अदालत ने सीबीएसइ को 16 अगस्त तक परीक्षा का परिणाम प्रकाशित करने का आदेश पहले ही अपने फैसले में दिया है. इससे यह तय है कि इस तारीख तक परीक्षा कर रिजल्ट भी आ जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel