24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Illegal Immigrants: 487 अवैध अप्रवासी भी होंगे अमेरिका से डिपोर्ट, क्या फिर पहनाई जाएगी बेड़ियां! विदेश मंत्रालय ने कही यह बात

Illegal Immigrants: विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा है कि अमेरिकी अधिकारियों ने 487 भारतीय नागरिकों को चिह्नित किया है जिन्हें अमेरिका से भारत भेजा जाएगा. अमेरिका ने 298 लोगों का डिटेल भारत के साथ शेयर किया है. विदेश सचिव ने कहा कि अमेरिका की ओर से साझा की गई जानकारी का सत्यापन किया जा रहा है.

Illegal Immigrants: केंद्र सरकार ने बताया कि अमेरिकी अधिकारियों 487 अवैध भारतीय प्रवासियों की पहचान की है. केंद्र सरकार ने यह भी बताया कि उन्हें अमेरिकी सरकार जल्द ही भारत डिपोर्ट करेगा. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या एक बार फिर अमेरिकी सरकार अवैध अप्रवासी भारतीय नागरिकों को बेड़ियां पहनाकर वापस भेजेगी. क्योंकि अप्रवासियों की पहली खेप में आए लोगों के हाथों में हथकड़ी थी और पैरों में बेड़ियां. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शुक्रवार को कहा कि हथकड़ी लगाकर अवैध प्रवासियों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर अमेरिका के सामने उन्होंने चिंता जाहिर की है. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के व्यवहार से बचा जा सकता था.

298 लोगों का साझा किया गया है विवरण

विदेश सचिव ने कहा कि अमेरिका से भेजे जाने के लिए 487 भारतीय नागरिकों को चिह्नित किया गया है. 298 लोगों का विवरण भारत के साथ साझा किया गया है. विदेश सचिव ने कहा कि अमेरिका की ओर से साझा की गई जानकारी का सत्यापन किया जा रहा है. विदेश सचिव ने कहा कि हथकड़ी लगाकर अवैध प्रवासियों को वापस भेजने की अमेरिकी नीति 2012 से ही लागू है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भारत की ओर से अमेरिकी प्रशासन को साफ कर दिया गया है कि वो निर्वासित भारतीयों के साथ ऐसा कोई भी कदम न उठाए.

दुर्व्यवहार हम नहीं करेंगे बर्दाश्त

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शुक्रवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर का गुरुवार को सदन में दिए बयान का हवाला देते कहा कि विदेश मंत्री ने मानक संचालन प्रक्रिया की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री ने सदन में बताया था कि अमेरिका में इस तरह का कानून साल 2012 से ही लागू है उन्होंने कहा कि भारत अमेरिकी अधिकारियों से यह साफ-साफ कह चुका है कि भेजे जाने वाले प्रवासियों के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए.
अगर ऐसा होता है तो हम मुद्दे को उठाते रहेंगे.

अमेरिका भेजने वाले एजेंटों के नेटवर्क हो रही जांच

इधर, फर्जी दाखिले के जरिए भारतीयों को अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने में मदद करने वाले भारत, कनाडा और अमेरिका में एजेंटों और मददगारों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय एक्शन की तैयारी कर रहा है. ईडी इनके नेटवर्क की जांच कर रहा है. ईडी ने बताया कि 8,500 से अधिक पैसे की लेन-देन करने वाले एजेंसी जांच के दायरे में हैं. वह गुजरात पुलिस की क्राइम ब्रांच की 2023 की प्राथमिकी पर भी ध्यान दे रही है.

5 फरवरी को अमेरिका से डिपोर्ट किए गए थे 104 अवैध भारतीय प्रवासी

बता दें 5 फरवरी को अमेरिकी सेना के एक विमान सी-17 के जरिए 104 भारतीय अप्रवासियों को वापस भारत भेज दिया गया था. 35 घंटे की सफर के बाद सभी भारतीय अपने देश पहुंचे थे. इन लोगों को हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियों से जकड़ कर भारत लाया गया था.

Illegal Immigrants: उफनती नदी और जंगलों को किया पार, भूखे रहकर खाए लात-घूंसे, US से डिपोर्ट रॉबिन हांडा के पिता ने सुनायी आपबीती

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel