26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

KIIT सुसाइड मामले में गिरफ्तार 5 आरोपियों को मिली जमानत

kiit student suicide case: केआईआईटी में हुए एक लड़की के सुसाइड मामले में गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को अब जमानत मिल गई है.

kiit student suicide case: ओडिशा के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) के छात्रावासों से नेपाली छात्रों को जबरन बाहर निकालने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को अब जमानत मिल गई है. गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में केआईआईटी के मानव संसाधन महानिदेशक सिबानंद मिश्रा (59), निदेशक (प्रशासन) प्रताप कुमार चामुपति (51), छात्रावास निदेशक सुधीर कुमार रथ (59) और दो सुरक्षा गार्ड रमाकांत नायक (45) और जोगेंद्र बेहरा (25) शामिल हैं. यह गिरफ्तारियां नेपाली छात्रा प्रकृति लमसाल की आत्महत्या के बाद हुए विरोध प्रदर्शनों के कुछ दिनों बाद की हैं.

घटना के बाद छात्रावास से नेपाली छात्रों को किया गया बाहर

प्रकृति लमसाल की आत्महत्या के बाद परिसर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. इस हालात को देखते हुए, केआईआईटी अधिकारियों ने कथित तौर पर कई नेपाली छात्रों को छात्रावास से बाहर निकाल दिया। इन छात्रों को बिना किसी यात्रा व्यवस्था के कटक रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया गया। छात्रों का कहना था कि उनके पास खाने-पीने का सामान और रेल टिकट खरीदने के लिए पैसे नहीं थे. कई छात्रों को आरक्षित टिकट नहीं मिलने के कारण उन्हें सामान्य डिब्बे में यात्रा करनी पड़ी, और वे पुरी-पटना एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ गए.

पुलिस ने दो मामले दर्ज किए

भुवनेश्वर के डीसीपी पिनाक मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने दो मामले दर्ज किए हैं. पहला मामला प्रकृति लमसाल के चचेरे भाई द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है, जिसमें आत्महत्या करने का आरोप लगाया गया है. दूसरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो को लेकर दर्ज किया गया है, जिसमें केआईआईटी के सुरक्षाकर्मी और कर्मचारी छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान उनके साथ दुर्व्यवहार और पिटाई करते दिख रहे हैं.

फंदे से लटककर छात्रा ने कर ली थी आत्महत्या

‘कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी’ (केआईआईटी) के रजिस्ट्रार ने बताया कि वह संस्थान में बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा थी. छात्रा के एक भाई ने थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसमें उसने कहा कि उसकी बहन ने रविवार को अपने छात्रावास के कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि छात्रा केआईआईटी में ही पढ़ने वाले एक अन्य छात्र से प्रेम करती थी.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel