26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

50 Years Of Emergency: इमरजेंसी पर बीजेपी-कांग्रेस में जुबानी जंग, खरगे के अघोषित आपातकाल पर BJP का हमला

50 Years Of Emergency: 25 जून 1975 को आज के ही दिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश पर इमरजेंसी लगाया था. जिसे आज 50 साल पूरे हो गए. इस मौके पर बीजेपी ने देशभर में काला दिवस मनाया. इस बीच कांग्रेस ने मौजूदा समय को अघोषित आपातकाल बोलकर मोदी सरकार पर हमला बोला. वहीं बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर जोरदार पलटवार किया.

50 Years Of Emergency: कांग्रेस पर हमला करते हुए बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा, “लोकतंत्र पर हमला 50 साल पहले आपातकाल के रूप में हुआ था. स्वाभाविक है कि इतिहास को कभी नहीं भूलना चाहिए, इतिहास से सबक लेना चाहिए और इतिहास में की गई गलतियों को लोकतांत्रिक देश में कभी नहीं दोहराया जाना चाहिए. आज इसी मुद्दे को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी पूरे भारत में ‘काला दिवस’ मना रही है. ऐसे में हम कांग्रेस पार्टी की हताशा देख सकते हैं. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष खरगे जी ने पीएम मोदी के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल किया है, वह निंदनीय है. चाहे खरगे हों या जयराम रमेश, इन लोगों को नहीं पता कि आपातकाल के दौरान आम भारतीय को किस तरह की पीड़ा और यातनाएं सहनी पड़ी थीं. रातों-रात करीब डेढ़ लाख लोगों को जेल में डाल दिया गया था.”

मोदी सरकार में अघोषित आपातकाल है : खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आपातकाल की 50 वीं बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमले को लेकर उन पर पलटवार किया और आरोप लगाया कि बीजेपी, सरकार की विफलताओं को छिपाने के लिए ‘संविधान हत्या दिवस’ मनाने का नाटक कर रही है. उन्होंने दावा किया कि वह आपातकाल तो खत्म हो गया, लेकिन मोदी सरकार में अघोषित आपातकाल है. खरगे ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कारण ही आज संविधान संकट में है.

भाजपा घबरा गई है : खरगे

खरगे ने कहा, “अब ये संविधान बचाओ की बात कर रहे हैं। आपातकाल के 50 साल पूरा होने के बाद उसे दोहरा रहे हैं.” उन्होंने भाजपा के वैचारिक पूर्वजों का हवाला देते हुए कहा कि जिनका आजादी के आंदोलन में कोई योगदान नहीं रहा, जिनका संविधान के निर्माण कोई योगदान नहीं रहा, जो हमेशा संविधान के खिलाफ बात करते रहे, जिन लोगों ने बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान को रामलीला मैदान में जलाया, उन्हें अब सदबुद्धि आई. खरगे ने दावा किया, “हम एक साल से संविधान बचाओ यात्रा निकाल रहे हैं, उससे भाजपा घबरा गई है.”

खरगे का आरोप- मोदी सरकार शासन में नाकाम रही

मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार शासन में नाकाम रही. महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, नोटबंदी और काले धन के मामले में भी विफल रही. उन्होंने दावा किया कि विफलताओं को छिपाने के लिए यह नाटक रचा गया है. खरगे ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा,” आपातकाल तो आप लाए हैं. वो आपातकाल खत्म हो गया, लेकिन आज तो अघोषित आपातकाल है.”

पीएम मोदी ने आपातकाल पर क्या बोला?

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि कोई भी भारतीय यह कभी नहीं भूलेगा कि आपातकाल के दौरान संविधान की भावना का कैसे उल्लंघन किया गया. उन्होंने संवैधानिक सिद्धांतों को मजबूत करने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा कि आपातकाल में संविधान में निहित मूल्यों को दरकिनार कर दिया गया, मौलिक अधिकारों को निलंबित कर दिया गया, प्रेस की स्वतंत्रता को दबा दिया गया और बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, छात्रों और आम नागरिकों को जेल में डाला गया.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel