22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रॉ के पूर्व प्रमुख का खुलासा, वाजपेयी ने गुजरात दंगे को एक गलती बताया था

नयी दिल्लीः रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के पूर्व प्रमुख ए एस दुलाट ने आज गुजरात दंगे को लेकर एक बयान को देकर सनसनी फैला दी है. उन्होंने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गुजरात दंगे को एक गलती बतायी थी. यह बयान आने के बाद से कांग्रेस ने मोदी सरकार पर […]

नयी दिल्लीः रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के पूर्व प्रमुख ए एस दुलाट ने आज गुजरात दंगे को लेकर एक बयान को देकर सनसनी फैला दी है. उन्होंने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गुजरात दंगे को एक गलती बतायी थी. यह बयान आने के बाद से कांग्रेस ने मोदी सरकार पर फिर हमला बोला है और कहा है कि इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माफी मांगे.

एक टीवी चैनल से इंटरव्यू के दौरान दुलाट ने वाजपेयी के साथ अपनी आखिरी बैठक का जिक्र किया. उनके मुताबिक उस बैठक में वाजपेयी ने गुजरात दंगों के संदर्भ में कहा कि ‘वो हमारे से गलती हुई है.’ दुलाट साल 2000 तक रॉ के प्रमुख रहे और बाद में वाजपेयी के समय प्रधानमंत्री कार्यालय में कश्मीर मुद्दे पर विशेष सलाहकार थे.

मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अजय कुमार ने कहा दुलाट कहते हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी मानते थे कि वह गुजरात दंगों के कारण वर्ष 2004 का चुनाव हार गए. भारत रत्न वाजपेयी ने 2002 में हुई शर्मनाक घटनाओं की साफ निंदा की है.

संवाददाताओं से बातचीत में कुमार ने पूछा क्या मोदी भारत रत्न वाजपेयी के शब्दों का सम्मान करेंगे और 2002 के दंगों के लिए देश से माफी मांगेंगे. गुजरात दंगों से जिस तरह निपटा गया था उसे लेकर मोदी विवादों के घेरे में रहे हैं.

कांग्रेस के प्रवक्ता अजय कुमार ने कहा इससे भाजपा का छदम राष्ट्रवाद जाहिर होता है. जब वह सत्ता में रही, उसने आतंकवादियों और आतंकवाद से समझौता किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel