26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकसभा में भाजपा ने ”कांग्रेस की तख्‍ती” का दिया जवाब…

नयी दिल्ली : संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन भी ललित मोदी प्रकरण, व्यापमं घोटाला मामले एवं अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस एवं कुछ अन्य दलों के सदस्यों के भारी हंगामे के कारण लोकसभा में प्रश्नकाल नहीं हो सका और सदन की कार्यवाही शुरु होने के करीब 10 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक […]

नयी दिल्ली : संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन भी ललित मोदी प्रकरण, व्यापमं घोटाला मामले एवं अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस एवं कुछ अन्य दलों के सदस्यों के भारी हंगामे के कारण लोकसभा में प्रश्नकाल नहीं हो सका और सदन की कार्यवाही शुरु होने के करीब 10 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो भाजपा ने कांग्रेस की तख्‍ती का जवाब तख्‍ती से दिया. उल्लेखनीय है कि शोर शराबे के दौरान भाजपा के मुख्य सचेतक अर्जुन राम मेघवाल ने सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा की कथित फेसबुक टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि वे संसद के बारे में फेसबुक पर लिख रहे हैं और हम कैसे चुप रह सकते हैं. इस बारे में हमारा विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव स्वीकार किया जाए.

भाजपा ने तख्‍ती के माध्‍यम से राबर्ट वाड्रा के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की जिसके बाद पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से हंगामा शुरू हो गया. लोकसभा में जारी हंगामे को देखते हुए स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी. वहीं दूसरी ओर ललित मोदी विवाद को लेकर हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दो बार स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी.

कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी और तीन विपक्षी दल आप, झामुमो तथा राकांपा के नेताओं ने लोकसभा में ‘इस्तीफा नहीं, तब काम नहीं’ का रुख जारी रखने का निर्णय किया है. काली पट्टी बांध कर सदन में नहीं आने की लोकसभा अध्यक्ष सुमित्र महाजन की कल की चेतावनी के बावजूद राहुल गांधी समेत कांग्रेस सदस्य आज भी सदन में अपनी बांह पर काली पट्टी लगाकर आए थे. शोर शराबे के दौरान दीपेन्दर हुड्डा समेत कांग्रेस के कुछ सदस्य आसन के समीप सत्तापक्ष की सीट ओर आकर नारेबाजी करने लगे. इसका संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू, केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी, गिरिराज सिंह ने विरोध किया और भाजपा के कुछ सदस्य अपने नेताओं के समर्थन में अगली कतार के समीप आ गए.

इससे पहले आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरु होने पर अध्यक्ष सुमित्र महाजन ने कहा कि उन्हें आईपीएल पर एन के प्रेमचंद्रन, मल्लिकाजरुन खडगे, वीरप्पा मोइली, पी करुणाकरण आदि के नोटिस प्राप्त हुए। व्यापमं मामले पर बदरुदोजा खान एवं अन्य के नोटिस मिले हैं. किसानों के मुआवजे से जुडे मुद्दे पर धर्मेन्द्र यादव का नोटिस और इसके अलावा तेलंगाना और जाति गणना पर भी नोटिस प्राप्त हुए हैं. उन्होंने इन नोटिसों को अस्वीकार कर दिया.

इसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही शुरू करने को कहा. इस दौरान कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे कुछ कहने के लिए उठे. लेकिन भाजपा सदस्य राबर्ट वाड्रा से संबंधित विशेषाधिकार हनन के विषय को उठाने लगे. इस पर कांग्रेस सदस्य अपने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए. कांग्रेस सदस्यों की तख्तियों पर लिखा था, ‘ललित मोदी पर क्यों मौनासान’, ‘जब बडे मोदी मेहरबान, तो छोटे मोदी पहलवान’, मोदीजी 56 इंच दिखाओ, सुषमा, वसुंधरा को हटाओ.

इस दौरान टीआएस सदस्य अपने हाथों में तख्तियां लेकर तेलंगाना में उच्च न्यायालय स्थापित करने की मांग करते हुए आसन के समीप आकर नारे लगाने लगे. अध्यक्ष ने एक सवाल लेने का प्रयास किया लेकिन इस पर जवाब नहीं हो सका. सदन में व्यवस्था नहीं बनते देख अध्यक्ष सुमित्र महाजन ने कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel