23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरदासपुर हमला : सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थीं आतंकवादियों की तस्वीरें, सामने आया फुटेज

गुरदासपुर (पंजाब) : पंजाब के गुरदासपुर जिले में कल जिन तीन आतंकवादियों ने हमला किया था, उन्हें मौत के घाट उतारे से जाने से पहले एक सीसीटीवी कैमरे में उनकी तस्वीरें कैद हो गई थीं. आज वह सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसे इस हमले के मामले में काफी अहम माना जा रहा है. करीब […]

गुरदासपुर (पंजाब) : पंजाब के गुरदासपुर जिले में कल जिन तीन आतंकवादियों ने हमला किया था, उन्हें मौत के घाट उतारे से जाने से पहले एक सीसीटीवी कैमरे में उनकी तस्वीरें कैद हो गई थीं. आज वह सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसे इस हमले के मामले में काफी अहम माना जा रहा है.

करीब 14 सेकंड के वीडियो फुटेज में तीन लोग नजर आ रहे हैं जिन्होंने थलसेना की वर्दी पहन रखी है. उनकी पीठ पर बडे-बडे बैग हैं और वे ‘एके’ राइफलों से लैस नजर आ रहे हैं. वे कल सुबह 4:55 मिनट पर सड़क पर चलते नजर आ रहे हैं.

गुरदासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जी एस तूर ने आज बताया कि दीनानगर इलाके के तारागढ की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये तस्वीरें उस वक्त कैद हुईं जब तीनों आतंकवादी पाकिस्तान से लगी सीमा के पास बसे इस शहर में दाखिल हुए. तूर ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई कि आतंकवादियों ने एक मिनी ट्रक (टेंपो) के ड्राइवर से उसकी गाडी छीनने की कोशिश की थी और फिर एक चलती बस पर गोलियां चलानी शुरु कर दी.

अपनी मारुति कार में सब्जियां खरीदने के लिए बाजार की तरफ जा रहा एक शख्स उनका निशाना बना. कार मालिक कमलजीत सिंह ने कहा कि आतंकवादियों ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला और सड़क पर फेंक दिया. पंजाब पुलिस ने दीनानगर पुलिस थाना परिसर के पास से जब्त किए गए दो ग्रेनेडों को आज सुबह निष्क्रिय कर दिया. कल हुए हमले में एक पुलिस अधीक्षक सहित सात लोग मारे गए. कल आतंकवादियों और पंजाब पुलिस के बीच करीब 12 घंटे तक मुठभेड चली थी.

आतंकवादियों की करीब 14 सेकेंड के वीडियो फुटेज में तीन लोग नजर आ रहे हैं जिन्होंने सेना की वर्दी पहन रखी है. उनकी पीठ पर बडे-बडे बैग हैं और वे ‘एके’ रायफलों से लैस नजर आ रहे हैं. वे कल सुबह 4:55 मिनट पर सडक पर चलते नजर आ रहे हैं.

गुरदासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जी एस तूर ने आज बताया कि दीनानगर इलाके के तारागढ की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये तस्वीरें उस वक्त कैद हुईं जब तीनों आतंकवादी पाकिस्तान से लगी सीमा के पास बसे इस शहर में दाखिल हुए.

तूर ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई कि आतंकवादियों ने एक मिनी ट्रक (टेंपो) के ड्राइवर से उसकी गाडी छीनने की कोशिश की थी और फिर एक चलती बस पर गोलियां चलानी शुरु कर दी. अपनी मारुति कार में सब्जियां खरीदने के लिए बाजार की तरफ जा रहा एक शख्स उनका निशाना बना. कार मालिक कमलजीत सिंह ने कहा कि आतंकवादियों ने उन्हें गाडी से बाहर निकाला और सडक पर फेंक दिया.

दिल्ली में सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों ने 15 किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर तय की और इसके बाद उन्होंने तलवंडी-अमृतसर रेलमार्ग की पटरी पर पांच आईईडी लगाए. पंजाब पुलिस ने दीनानगर पुलिस थाना परिसर के पास से जब्त किए गए दो ग्रेनेडों को आज सुबह निष्क्रिय कर दिया.

कल हुए हमले में एक पुलिस अधीक्षक सहित सात लोग मारे गए. कल आतंकवादियों और पंजाब पुलिस के बीच करीब 12 घंटे तक मुठभेड चली थी. पुलिस एवं स्पेशल वीपंस एंड टैक्टिक्स टीम (स्वॉट) के कमांडो के साथ हुई मुठभेड में तीनों आतंकवादियों को मार गिराया गया. पंजाब पुलिस के डीजीपी सुमेध सिंह सैनी ने कल कहा था कि आतंकवादियों के पास से चीन में बने हथियार और जीपीएस बरामद किए गए हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel