23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उधमपुर में बीएसएफ के काफिले पर हमला एक चिंताजनक घटना : उमर

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि उधमपुर लंबे समय से आतंकवादी घटनाओं से मुक्त रहा है इसलिए वहां बीएसएफ के एक काफिले पर हमला एक ‘‘चिंताजनक घटना’’ है. उमर ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘‘ काफी लंबे समय बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के इस इलाके में हमला हुआ […]

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि उधमपुर लंबे समय से आतंकवादी घटनाओं से मुक्त रहा है इसलिए वहां बीएसएफ के एक काफिले पर हमला एक ‘‘चिंताजनक घटना’’ है. उमर ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘‘ काफी लंबे समय बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के इस इलाके में हमला हुआ है. यह इलाका आतंकवाद मुक्त था जिसके मद्देनजर यह एक चिंताजनक घटना है.’’

उधमपुर जिले में समरोली के निकट जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर बीएसएफ के काफिले पर आतंकवादियों ने आज तडके हमला कर दिया जिससे बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए और एक आतंकवादी ढेर हो गया। इस हमले में आठ अन्य लोग घायल हो गए. पिछले एक दशक से अधिक समय में यह उधमपुर में इस प्रकार का पहला हमला है. इससे कुछ ही दिन पहले पंजाब के दीनानगर में आतंकवादी हमला हुआ था.

उधमपुर जम्मू कश्मीर के उन चार जिलों में से एक था जहां हालात में सुधार का हवाला देकर उमर अब्दुल्ला नीत राज्य सरकार विवादास्पद सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफस्पा) हटाना चाहती थी. उमर अब्दुल्ला नीत राज्य सरकार उधमपुर के अलावा जिन जिलों से अफस्पा हटाना चाहती थी, उनमें कश्मीर घाटी के श्रीनगर एवं बडगाम जिले और जम्मू क्षेत्र का जम्मू जिला शामिल है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel