नयी दिल्ली : आरोप लगाते हुए कि ‘दंभ, धोखा, साजिश और छल-कपट’ नीतीश कुमार की राजनीति का ककहरा है, भाजपा नीत राजग ने बिहार के मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि वह ‘क्षुद्र राजनीतिक फायदे’ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्दों को शर्मनाक तौर पर ‘तोडमरोडकर’ पेश कर रहे हैं.
डीएनए संबंधी टिप्पणी के लिए मोदी पर निशाना साधते हुए कुमार के पत्र के जवाब में भाजपा ने अपने बिहार के नेताओं के साथ ही राज्य के सहयोगियों द्वारा हस्ताक्षरित एक खुला पत्र पेश किया है. इसमें कुमार के पत्र को बहुत प्रचार वाली और भव्य ट्रेलर वाली ‘कॉमेडी फिल्म’ बताया है.