27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘साधु’ सारथी देव गिरफ्तार, यौनाचार के आरोप से किया इनकार

केंद्रपाडा (ओडिशा) : स्वयंभू साधु श्रीमद सारथी देव की गिरफ्तारी के मुद्दे पर लोगों और पुलिस के बीच झडप के एक दिन बाद शनिवार को ओडिशा के केंद्रपाडा में स्थिति सामान्य होने लगी. बाबा के विरोध की आग पड़ोसी राज्यों तक भी पहुंच चुकी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखंड के जमशेदपुर के कई इलाकों […]

केंद्रपाडा (ओडिशा) : स्वयंभू साधु श्रीमद सारथी देव की गिरफ्तारी के मुद्दे पर लोगों और पुलिस के बीच झडप के एक दिन बाद शनिवार को ओडिशा के केंद्रपाडा में स्थिति सामान्य होने लगी. बाबा के विरोध की आग पड़ोसी राज्यों तक भी पहुंच चुकी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखंड के जमशेदपुर के कई इलाकों में बाबा के भक्तों ने उनका पुतला जलाया और उनके विरोध में नारे लगाये. आपको बता दें कि बाबा के भक्त सिर्फ ओडिसा में ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य झारखंड, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भी थे. बाबा का असली चेहरा सामने आने पर भक्तों ने ही उनका विरोध शुरू कर दिया है.

एक टीवी चैनल ने स्वयंभू ‘साधु’ पर हैदराबाद के एक होटल में एक महिला के साथ दो दिन बिताने का आरोप लगाते हुए उसकी कुछ तस्वीर भी जारी की थी. हालांकि सारथी ने आरोप से इनकार करते हुए टीवी चैनल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है.

सतीश कुमार गजविये की जगह नए पुलिस अधीक्षक बने नितिनजीत सिंह ने कहा कि केंद्रपाडा में स्थिति सामान्य है. स्थानीय लोग पुलिस के साथ सहयोग कर रहे हैं. जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि स्थिति सुधरने के साथ सीआरपीसी की धारा 144 के तहत लगी निषेधाज्ञा क्षेत्र और उसके आसपास के इलाकों से आज हटा ली गयी.

श्रद्धालुओं और अनुयायियों के चले जाने से बारीमुला गांव में स्थित सारथी आश्रम में अजीब सा सन्नाटा पसरा रहा. ओडिशा पुलिस ने धोखाधडी और दूसरे आरोपों को लेकर विवादित सारथी बाबा को गिरफ्तार कर लिया. राज्य पुलिस ने सारथी बाबा के कथित कारनामों को लेकर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद यह कार्रवाई की. तालाबंद आश्रम की सुरक्षा में सशस्त्र पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पडोसी निकीराई गांव के एक बुजुर्ग व्यक्ति परीक्षित पात्र ने कहा कि सारथी ने अपने बुरे कर्मों की कीमत चुकायी है. उसने लोगों को धोखा दिया. सारथी ने पूछताछ के दौरान यौनाचार के आरोपों से पूरी तरह इनकार किया.

पुलिस ने कहा कि सारथी के छह बैंक खातों का पता चला है जिनमें 12 लाख रूपये जमा हैं. पुलिस ने कहा कि हम सारथी के सभी वित्तीय लेन देन और सौदे की जानकारी रखने वाले एक चार्टर्ड अकांउटेंट (सीए) की तलाश कर रहे हैं. केंद्रपाडा क्षेत्र में रहने वाला सीए शुक्रवार दोपहर हमारी जांच शुरू होने से पहले आश्रम से फरार हो गया था. इसी बीच विपक्षी कांग्रेस ने राजधानी भुवनेश्वर में बीजद नेताओं पर सारथी के साथ ‘नापाक गठजोड’ रखने का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की. कांग्रेस प्रवक्ता गणोश्वर बेहेरा ने कहा कि हम सत्तारुढ पार्टी के नेताओं और विधायकों के फर्जी साधु के करीब होने के कारण सीबीआई जांच की मांग करते हैं. बीजद के एक पूर्व विधायक ने अपने विधायक विकास निधि से सारथी को पैसे दान में दिए थे जो इस समय सत्तारुढ पार्टी के प्रवक्ता के तौर पर काम कर रहे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel