नयी दिल्ली :समाजिक कार्यकर्ता व पूर्व आप नेता योगेन्द्र यादव को हिरासत में ले लिया गया है. वो दिल्ली स्थित जंतर-मंतर में सरकार द्वारा प्रस्तावित भूमि संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.
I have been beaten up, manhandled, dragged, pushed and arrested at the parliament street police station. pic.twitter.com/kbJgT9rSuh
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) August 10, 2015
योगेन्द्र यादव कई दिनों से किसानों की समस्या को लेकर ट्रैक्टर मार्च भी कर रहे थे. राजस्थान , हरियाणा और पंजाब में आयोजित किसान प्रदर्शनों में हिस्सा लेने के बाद जब यह प्रदर्शन रैली दिल्ली सीमा तक प्रवेश किया तो पुलिस ने रोक लगा दी. योगन्द्र यादव ने पुलिस पर पिटायी का आरोप भी लगाया.