27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ललितगेट मुद्दा : सुषमा स्वराज ने कांग्रेस, नेहरू-गांधी परिवार व चिदंबरम पर बोला हमला, देखें वीडियो

नयी दिल्ली : ललित मोदी मुद्दे पर आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लोकसभा में चर्चा का जवाब दिया. सुषमा स्वराज ने अपनी शानदार वक्तृत्व शैली के आधार पर कांग्रेस, नेहरू-गांधी परिवार, दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम को कठघडे में खडा किया. सुषमा स्वराज ने स्पीकर सुमित्रा महाजन को संबोधित […]

नयी दिल्ली : ललित मोदी मुद्दे पर आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लोकसभा में चर्चा का जवाब दिया. सुषमा स्वराज ने अपनी शानदार वक्तृत्व शैली के आधार पर कांग्रेस, नेहरू-गांधी परिवार, दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम को कठघडे में खडा किया. सुषमा स्वराज ने स्पीकर सुमित्रा महाजन को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी राजनीतिक जीवन तपस्या की तरह है और क्या आज मैं जीवन के इस मोड पर आकर अपनी तपस्या को तोडूंगी. उन्होंने कहा कि अबतक मेरे राजनीतिक जीवन पर तिल भर दाग नहीं लगा है.
सुषमा स्वराज ने राहुल गांधी को संबोधित करते हुए कहा कि आपको छुट्टियां मनाने का बहुत शौक है. इस बार जाइए छुट्टी मनाने और अपने परिवार का इतिहास पढिए. अपनी ममा (मां) से पूछें कि डैडी (राजीव गांधी) ने क्वात्रोक्की को क्यों भगाया, एंडरसन को क्यों अमेरिका को लौटाया. एंडरसन को छोड कर अपने दोस्त आदिल शहरयार को लाकर क्विड प्रो क्को (लेनदेन) क्यों किया.सुषमा स्वराज ने कहा कि राहुल गांधी मां से पूछें कि क्वात्रोक्की केस में कितना पैसा मिला था.
सुषमा स्वराज ने कहा कि मेरी बेटी ललित मोदी की नौवें नंबर की जूनियर वकील थी. और, उसे उनके किसी केस में एक पैसा नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि उन पर लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं.
सुषमा स्वराज ने पी चिदंबरम पर आरोप लगाया कि जब वे वित्तमंत्री थे और उनके नियंत्रण वाला इडी जब सारधा घोटाले की जांच कर रहा था, उसी समय उनकी पत्नी नलिनी चिदंबरम सारधा की एक करोड रुपये लेकर वकील बनी थीं. उन्होंने कहा कि इसे कहते लाभ लेना.
सुषमा स्वराज ने कांग्रेस के दिवंगत वरिष्ठ नेता व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अर्जुन सिंह की आत्मकथा के उद्धरणों का जिक्र करते हुए कांग्रेस व नेहरू गांधी परिवार पर करारा राजनीतिक हमला बोला. उन्होंने अर्जुन सिंह के हवाले से कहा कि भोपाल त्रासदी के गुनाहगार एंडरसन को राजीव गांधी के हस्तक्षेप पर स्टेट गेस्ट बनाया गया था. उन्होंने कहा कि अर्जुन सिंह से राजीव गांधी ने कान में कुछ कहा था, जिसके बारे में अर्जुन सिंह ने लिखा कि यह राज राज ही रहेगा और मेरे साथ चिता में भस्म हो जायेगा. लेकिन, यह राज बाद में खुला. उन्होंने कहा कि ये बातें कांग्रेस के उपाध्यक्ष रहे अर्जुन सिंह ने लिखा. उस समय आज की ही तरह कांग्रेस में मां-बेटे ही अध्यक्ष व उपाध्यक्ष नहीं होते थे. उन्होंने कहा कि दरअसल, राजीव गांधी गांधी ने अमेरिका से अपने दोस्ता आदिल शहरयार को रिहा करवाने के लिए समझौता कर लिया था. आदिल वहां 35 साल से जेल में बंद था. आदिल के बदले राजीव ने अमेरिका को एंडरसन दे दिया था. उन्होंने कहा कि उस समय अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रोगन थे और राजीव गांधी जिस दिन अमेरिका पहुंचे थे वह तारीख 19 जून 1985 थी.
उन्होंने ललित मोदी प्रकरण पर पी चिदंबरम की की भूमिका पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि इस मामले में चिदंबरम ने ब्रिटेन सरकार को बार-बार पत्र लिखा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में इडी व दूसरी एजेंसियों ने ललित मोदी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि अब जब अरुण जेटली वित्तमंत्री बने हैं तो वे आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं. सुषमा स्वराज ने कहा कि चिदंबरम ने ही मल्लिकार्जुन खडगे को सात सवाल लिख कर मुझसे पूछने को दिया. उन्होंने चुनौती दी कि चिदंबरम मुझसे सीधे सवाल करें. सुषमा ने कहा कि कांग्रेस में ललित मोदी पर दो मत रहा है. एक समूह उन्हें लाने के पक्ष में था, दूसरा विपक्ष में.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel