22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्‍तान की ओर से सीजफायर उल्‍लंघन जारी, एक ग्रामीण घायल

जम्मू : पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गांवों और सेना की चौकियों पर 20 एमएम और 82 एमएम के मोर्टार बम दागकर रात भर में चार बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया जिसके बाद सेना और सीमा सुरक्षा बल ने जवाबी कार्रवाई की. इस हमले में […]

जम्मू : पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गांवों और सेना की चौकियों पर 20 एमएम और 82 एमएम के मोर्टार बम दागकर रात भर में चार बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया जिसके बाद सेना और सीमा सुरक्षा बल ने जवाबी कार्रवाई की. इस हमले में एक ग्रामीण घायल हो गया. यह लगातार 10वां दिन है जब पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. अगस्त में अब तक 2003 के संघर्षविराम समझौते का 45 दफा उल्लंघन हो चुका है. इस वर्ष भारत-पाकिस्तान सीमा पर अब तक 240 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया जा चुका है. बीएसएफ के प्रवक्ता ने आज कहा, ‘पाकिस्तानी रेंजरों ने अरनिया और आर एस पुरा सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पांच सीमा चौकियों पर कल रात 10 बजे से छोटे हथियारों और मोर्टार बमों का इस्तेमाल करते हुए रुक-रुक कर अकारण गोलीबारी शुरू कर दी.’

उन्होंने कहा कि अरनिया और आर एस पुरा सेक्टर में रात में रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रखी. इलाके में बीएसएफ की पांच सीमा चौकियों को निशाना बनाया गया. प्रवक्ता ने कहा, ‘शुरुआत में छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई. बाद में रेंजरों ने मोर्टार बम भी दागे. जब कोई विकल्प शेष नहीं बचा, तो बीएसएफ के जवानों ने उचित रूप से जवाबी कार्रवाई की.’ बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा, ‘गोलीबारी आज सुबह पांज बजे तक जारी रही. बीएसएफ ने अभी तक किसी जवान के हताहत होने या अन्य किसी प्रकार की क्षति होने की कोई सूचना नहीं दी है.’

उन्होंने बताया कि हालांकि अरनिया सेक्टर के साई खुर्दिन में एक आम नागरिक के पैर में गोली लगी है जिसकी पहचान 38 वर्षीय सुभाष चंद्र के रूप में की गयी है. उसका आर एस पुरा के सरकारी उप-जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.’ जम्मू में जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) कर्नल मनीष मेहता ने आज कहा, ‘पाकिस्तानी सैन्य बलों ने पुंछ सेक्टर और बालाकोट में रात भर अकारण संघर्षविराम का उल्लंघन किया और सीमा चौकियों एवं आम नागरिक के इलाकों में 120 एमएम और 80 एमएम के मोर्टार बम दागे.’

कर्नल मेहता ने कहा, ‘पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ सेक्टर में कल रात 12 बजकर 45 मिनट से देर रात साढे तीन बजे तक 82 एमएम के मोर्टार दागकर बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. उन्होंने बालाकोट सेक्टर में कल रात सात बजे से आधी रात तक 120 एमएम के मोर्टार बम दागकर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.’ उन्होंने कहा, ‘हमने दोनों स्थानों पर प्रभावशाली तरीके से जवाबी कार्रवाई की.

ताजा रिपोर्ट के अनुसार हमारे बल का कोई जवान हताहत नहीं हुआ है.’ पाकिस्तानी सैनिकों ने 16 से 17 अगस्त की दरमियानी रात को पुंछ जिले के सोजियान और मंडी सेक्टरों में बिना किसी उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन किया था और सीमा चौकियों तथा रिहाइशी बस्तियों पर भारी मशीनगनों (एचएमजी) से गोलीबारी की तथा 120 एमएम और 82 एमएम के मोर्टार बम दागे थे. पाकिस्तानी सैनिकों ने कल बालाकोट सेक्टर में भी गोलीबारी की थी.

पाकिस्तानी सैनिकों ने 16 अगस्त को पुंछ और राजौरी जिलों में सीमा चौकियों और रिहाइशी बस्तियों में 120 एमएम और 82 एमएम के मोर्टार बम, एचएमजी और आरपीजी दागे थे जिससे एक महिला की मौत हो गयी थी और पांच लोग घायल हो गये थे. 15 और 16 अगस्त को लगातार संघर्षविराम उल्लंघन में छह लोगों की मौत हो जाने पर भारत ने कडी आपत्ति दर्ज करायी है. पाकिस्तान की ओर से 15-16 अगस्त के बीच पुंछ जिले में पुंछ, सोजियां, बालाकोट, हमीरपुर, मंडी सेक्टरों में और राजौरी जिले के मांजाकोट सेक्टर में 110 किलोमीटर लंबी सीमा पर स्थित क्षेत्रों पर लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कुछ भारतीय चौकियों और रिहाइशी बस्तियों पर पाकिस्तानी सैनिकों की भारी गोलीबारी और गोलेबारी में एक सरपंच सहित पांच नागरिकों की मौत हो गयी थी और पांच अन्य घायल हो गये थे. पिछले महीने संघर्ष विराम की 19 घटनाओं में तीन जवानों सहित चार लोगों की मौत हो गयी थी और 14 अन्य घायल हो गये थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel