22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

”आप” को लगा झटका, मारपीट के आरोप में विधायक सुरेंद्र सिंह गिरफ्तार

नयी दिल्ली : दिल्ली छावनी के ‘आप’ विधायक सुरिंदर सिंह को कथित रुप से नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के एक कर्मचारी के साथ मारपीट करने के लिए आज गिरफ्तार कर लिया गया. सुरिंदर आम आदमी पार्टी के तीसरे विधायक हैं जिन्हें पिछले दो महीने में गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने आज शाम […]

नयी दिल्ली : दिल्ली छावनी के ‘आप’ विधायक सुरिंदर सिंह को कथित रुप से नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के एक कर्मचारी के साथ मारपीट करने के लिए आज गिरफ्तार कर लिया गया. सुरिंदर आम आदमी पार्टी के तीसरे विधायक हैं जिन्हें पिछले दो महीने में गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने आज शाम सुरिंदर को पूछताछ के लिए बुलाया था जिसके बाद उन्हें उनके चालक पंकज और सहायक प्रवीण के साथ गिरफ्तार किया गया.

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, विधायक को एक सरकार कर्मचारी के साथ मारपीट करने और उसे काम करने से रोकने के लिए और एससी..एसटी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया. पिछले दो महीने में गिरफ्तार किए जाने वाले सुरिंदर ‘आप’ के तीसरे विधायक है. इससे पहले जून में दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को फर्जी शैक्षणिक डिग्री मामले में गिरफ्तार किया गया था जबकि एक दूसरे मामले में जुलाई में कोंडली के विधायक मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया था.

गत चार अगस्त को सुरिंदर सिंह पर कथित रुप से तुगलक रोड इलाके में एनडीएमसी के एक कर्मचारी को पीटने के लिए मामला दर्ज किया गया था. उस समय एनडीएमसी के अधिकारियों की एक टीम नियमित जांच कर रही थी और एक ई-रिक्शा चालक के दस्तोवजों की जांच के लिए उसे पकडा था.

अधिकारी ने कहा, स्वच्छता निरीक्षक आर जे मीणा ने पुलिस से शिकायत की थी कि जब टीम ने ई-रिक्शा चालक के दस्तावेज की जांच के लिए उसे पकडा तो सुरिंदर सिंह ने बेलदार मुकेश को पीटा. सुरिंदर एनडीएमसी के भी सदस्य हैं.

उनकी गिरफ्तारी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए ‘आप’ नेता आशुतोष ने आरोप लगाया कि केंद्र सीएनजी फिटनेस मामले में भ्रष्ट लोगों को बचा रही है जबकि पूर्व एनएसजी कमांडर, देशभक्त सुरिंदर सिंह को गिरफ्तार करा रही है जिन्होंने 26/11 के मुंबई हमले के दौरान आतंकियों की गोलियां का सामना किया था.

* सुरेंद्र सिंह की गिरफ्तारी का विरोध

इधर आप विधायक सुरेंद्र सिंह की गिरफ्तारी के बाद आप नेताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. आप विधायकों ने विधायक की गिरफ्तारी के विरोध में थाने के बाहर प्रदर्शन किया. इधर आप प्रवक्‍ता आशुतोष ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, क्‍यों एक-एक कर आप विधायकों को गिरफ्तार किया जा रहा है एक ही बार सभी विधायकों को क्‍यों नहीं गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जा रहा है. उन्‍होंने कहा केंद्र सरकार के इस रवैये को दिल्‍ली और बिहार की जनता एक साथ देख रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel