नयी दिल्ली : दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ अरविंद केजरीवाल सरकार केस दर्ज कराने की तैयारी कर रही है. इस बार शीला पर पानी टैंकरों की खरीद फरोख्त में 400 करोड़ का घोटाला करने का आरोप लगा है.
अरविंद केजरीवाल सरकार ने पहले इस पूरे घोटाले पर जांच बिठायी इसे जांच में सही पाया गया अब इस कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. यह पूरा मामला 2012 का है जिसमे स्टील के टैंकर की खरीद में घोटाला किया गया था.यह पहला मामला नहीं है जब शीला दीक्षित पर अरविंद केजरीवाल सरकार ने सख्ती दिखायी हो इससे पहले 2002 सीएनजी फिटनेंस कैंप घोटाले में जांच आयोग गठित करने का फैसला लिया गया है.