24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हम नहीं, मंच पर किसानों का मसीहा बनने वाले हैं हवाबाज : स्मृति ईरानी

नयी दिल्ली :भाजपा नेता व केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी को हवाबाज बताये जाने का करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा हवाबाजी नहीं करती है. स्मृति ने कहा कि हवाबाजी वह होती है, जब आप मंच पर भाषण देंगे और किसानों का मसीहा बनेंगे. उन्होंने […]

नयी दिल्ली :भाजपा नेता व केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी को हवाबाज बताये जाने का करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा हवाबाजी नहीं करती है. स्मृति ने कहा कि हवाबाजी वह होती है, जब आप मंच पर भाषण देंगे और किसानों का मसीहा बनेंगे. उन्होंने कहा कि आज जो कांग्रेस नेता किसानों के मसीहा बन रहे हैं, राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में ही किसानों की जमीन हडपी गयी. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने ध्वस्त संगठन व मागदर्शित करते हुए अपनी विफल नीति और विफल संगठन की खामियों को छिपाने के लिए पीएम मोदी का सहारा लिया गया है.

स्मृति ने आरोप लगाया कि कांग्रेस संसद में अहम विधेयकों के रास्ते में रोडा अटका रही है. उन्होंने कहा कि वन रैंक, वन पेंशन, एक साल में शौचालय निर्माण, नागा समझौता हमने लागू किया.

सोनिया गांधी का कार्यकाल बढा

कांग्रेस पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में सोनिया गांधी के कार्यकाल को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. वह अगले एक साल मे कांग्रेस के अध्‍यक्ष पर बनी रहेंगी.इसके लिए बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसके बाद कांग्रेस अध्‍यक्ष के पद के लिए होने वाले चुनाव को एक साल तक के लिए टाल दिया गया है. कांग्रेस पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में तीन प्रस्ताव परित किए गये. बैठक में निर्णय लिया गया कि 50 प्रतिशत आरक्षण एसटी ,एससी ,ओबीसी और महिलाओं दिया जाएगा ताकि वे पार्टी के विभिन्न पदों को ग्रहण कर सके.

इससे पहले आजसोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला.सोनिया गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री हवाबाज हैं और मीडिया इंवेंट करने में माहिर हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में किये अपने वादों को वे पूरा करने में विफल रहे हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अर्थव्यवस्था की हालत खराब है और महंगाई लगातार बढ रही है.कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड पर हुई इस बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू की छवि खराब की जा रही है और देश के इतिहास को नये सिरे से लिखने की कोशिश की जा रही है. सोनिया गांधी ने पाकिस्तान को लेकर मोदी सरकार के पास कोई नीति नहीं है अैर हमारे दबाव में उन्होंने जमीन अधिग्रहण बिल पर यूटर्न लिया.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि सीमा पर जवान मारे जा रहे हैं, जबकि सीमा पर नागरिक भी सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं. सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार की कथनी और करनी में अंतर है. उन्होंने कहा कि सरकार अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है. 20 तारीख को पार्टी भूमि बिल पर रैली भी करेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel