25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल गांधी गए अमेरिका, बिहार चुनाव पर पड़ सकता है असर

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी संक्षिप्त निजी यात्रा पर विदेश गये हैं. पार्टी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुलजी संक्षिप्त निजी यात्रा पर विदेश भ्रमण पर हैं और वह जल्द लौटेंगे. हम सभी अफवाहों को खारिज करते हैं. वह पार्टी के बिहार प्रचार […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी संक्षिप्त निजी यात्रा पर विदेश गये हैं. पार्टी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुलजी संक्षिप्त निजी यात्रा पर विदेश भ्रमण पर हैं और वह जल्द लौटेंगे. हम सभी अफवाहों को खारिज करते हैं. वह पार्टी के बिहार प्रचार अभियान को और साथ ही देश के बाकी हिस्सों में पार्टी का नेतृत्व करना जारी रखेंगे. कांग्रेस ब्रीफिंग के दौरान उनसे पूछा गया था कि क्या राहुल गांधी लंदन रवाना हुए हैं और क्या इसका मतलब है कि वह एक बार फिर लंबी छुट्टी पर गये हैं.

वहीं खबर है,राहुल गांधीअमेरिका में एक कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए गए हैं.रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार रात कहा कि राहुल अमेरिका के एसपेन में एक कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए गए हैं जिसमें दुनिया भर से सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र के प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है.आपको बता दें कि इस साल के शुरू में जब संसद का बजट सत्र शुरू हुआ था तक राहुल गांधी 56 दिन की छुट्टी पर विदेश गये थे और इसको लेकर राजनीतिक हलकों में तरह तरह की अटकलें लगायी गयी थी.

जानकारों की माने तो बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी की छुट्टी पर जाना कांग्रेस के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है. बिहार चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने राहुल गांधी को रैली का जिम्‍मा सौंपा था. राहुल गांधी ने इसकी शुरुआत भी कर दी थी. लेकिन अचानक उनकी छुट्टी की खबर से बिहार में महागंठबंधन को मुश्‍किलों में डाल दिया है. बिहार चुनाव में मुख्‍य टक्कर महागंठबंधन और एनडीए के बीच है और कांग्रेस महागंठबंधन का हिस्सा हैं ऐसे में राहुल गांधी का एक हफ्ते के लिए छुट्टी में चले जाना राजनीतिक रुप ले सकता है.

गौरतलब है कि बिहार चुनाव अपने चरम पर है और महागंठबंधन में शामिल कांग्रेस ने यहां मात्र एक रैली की है. इस रैली में राहुल गांधी ने यहां प्रधानमंत्री पर जमकर हमला किया था और केंद्र की एनडीए सरकार को फिर सूट-बूट की सरकार बताया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel