24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सोनिया सहित विभिन्न नेताओं ने मक्‍का भगदड़ पर जताया शोक

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित विभिन्न नेताओं ने सउदी अरब के मीना में भगदड के दौरान 700 से ज्यादा लोगों की जान जाने की दुखद घटना पर आज शोक जताया. मुखर्जी ने सउदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुलाजीज अल सउद को भेजे में संदेश में […]

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित विभिन्न नेताओं ने सउदी अरब के मीना में भगदड के दौरान 700 से ज्यादा लोगों की जान जाने की दुखद घटना पर आज शोक जताया.

मुखर्जी ने सउदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुलाजीज अल सउद को भेजे में संदेश में कहा, ‘‘मैं आज मीना में हुई त्रासद घटना से बहुत दुखी हूं जिसमें बडी संख्या में हज यात्रियों ने अपनी जान गंवा दी और कई अन्य घायल हो गए.” उन्होंने कहा, ‘‘भारत सरकार तथा लोगों और मैं स्वयं अपनी तरफ से सउदी अरब सल्तनत की सरकार और मारे गये हज यात्रियों के परिवारों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करता हूं.” उन्होंने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मक्का में भगदड़ में लोगों की मौत पर आज गहरा दुख प्रकट किया और शोक संतप्त परिवारों के लिए अपनी गहरी संवेदना जतायी. छह दिन की यात्रा पर अमेरिका पहुंचे मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मक्का से बड़ी दुखद खबर है.” उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘भगदड़ के कारण हुई लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ. ऐसे लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है तथा घायलों के लिए (शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से) प्रार्थना करता हूं.” कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मक्का में भगदड़ में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने हज यात्रियों की सलामती की कामना की और आशा जताई कि मीना में भारतीय नागरिक सुरक्षित होंगे.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना पर शोक जताते हुए ट्वीट कर कहा, ‘‘मक्का में भगदड के कारण कई लोगों की जान जाने की बात सुनकर बेहद दुखी हूं. प्रभु शोक संतप्त परिवारों को शक्ति दे. ” उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति और उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति देने के लिए प्रार्थना की. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने अपने संदेश में संकट की इस घडी में शोक संतप्त परिवारों के साथ अपनी एकजुटता दिखायी और दिवंगत लोगों की शांति के लिए प्रार्थना की.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने भी इस घटना में मारे गये लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘यह एक अंतरराष्ट्रीय त्रासदी है जो दुर्भाग्यवश ईद उल अजहा की पूर्व संध्या पर हुई है. दुख की इस घड़ी में सभी देशों को एकजुट होना चाहिए.” सउदी अरब में मक्का के समीप मीना में हज के दौरान आज भगदड़ मचने से 700 से अधिक हजयात्रियों की जान गयी. यह पिछले एक दशक में हज के दौरान हुई भीषणतम घटनाओं में एक है. डेढ़ लाख से अधिक भारतीयों समेत 20 लाख से अधिक जायरीन इस साल हज कर रहे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel